शाहरुख खान के हौसले पठान की रिलीज के बाद से बुलंद है. फिल्म एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और ओटीटी पर भी खूब पसंद की गई. इन दिनों किंग खान को अपनी आने वाली फिल्मों पर खूब मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. कुछ दिन पहले वह जहां एक्शन फिल्म 'जवान' को खत्म करने में लगे हुए थे और फिल्म के सेट से फोटो और वीडियो सामने आए थे. अब डंकी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. शाहरुख खान 'डंकी' की शूटिंग के लिए लिए उन्होंने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
डंकी के लिए कश्मीर में नजर आए शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कश्मीर के सोनमर्ग में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह यहां डंकी की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. शाहरुख खान के फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह रात के समय कश्मीर के सोनमर्ग पहुंचे हैं और उनका शानदार वेलकम भी किया जा रहा है. इस तरह इस वीडियो को लेकर फैन्स में उत्साह बढ़ गया है.
#ShahRukhKhan spotted entering hotel in Sonamargpic.twitter.com/qk9GA7Zrm1
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 24, 2023
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज
शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों में जवान और डंकी है. जवान को जहां 2 जून को रिलीज किए जाने की संभावना है. फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है और इसमें जबरदस्त एक्शन है. जबकि उनकी डंकी 2023 के क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. मूवी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस तरह इस फिल्म का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
शाहरुख खान की फैमिली
शाहरुख खान जहां अपनी करियर के शानदार दौर में है. वहीं बेटा आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. आर्यन खान ने हाल ही में पापा को डायरेक्ट किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. जबकि सुहाना खान जोया अख्तर की आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वहीं पत्नी गौरी खान अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं