विज्ञापन

वही ह्यूमर, वही स्टाइल, शाहरुख खान के हमशक्ल का ये वीडियो कर देगा कंफ्यूज, नकली दीपिका पादुकोण देख होंगे हैरान

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन शाहरुख की किसी ना किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट करते रहते हैं.

वही ह्यूमर, वही स्टाइल, शाहरुख खान के हमशक्ल का ये वीडियो कर देगा कंफ्यूज, नकली दीपिका पादुकोण देख होंगे हैरान
Shah Rukh Khan Doppelganger: शाहरुख खान के हमशक्ल ने रीक्रिएट किया चेन्नई एक्सप्रेस का सीन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. शाहरुख खान को लोग बहुत मानते हैं. उनकी तरह कई लोग एक्टिंग करने की कोशिश भी करते हैं. शाहरुख खान के एक हमशक्ल भी हैं. जो उनके गानों और डायलॉग्स पर वीडियो बनाते रहते हैं. शाहरुख खान के ये हमशक्ल हैं इब्राहिम कादरी. इस बार शाहरुख खान के इस हमशक्ल इब्राहिम कादरी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो दीपिका पादुकोण की तरह रेडी हुई लड़की के साथ चेन्नई एक्सप्रेस का सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो

वायरल वीडियो में इब्राहिम डिट्टो शाहरुख खान के चेन्नई एक्सप्रेस के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ डेनिम पहनी हुई है. वहीं उनके साथ की लड़की दीपिका की तरह लहंगे में नजर आ रही हैं. वीडियो में इब्राहिम कहते हैं- मेरी डिक्शनरी में इमपॉसिबल का शब्द ही नहीं है. उसके बाद दीपिका कहती हैं- अच्छा कहां से खरीदी ये बकवास डिक्शनरी. दीपिका बनी लड़की ने भी पूरे फनी अंदाज में उनका साथ दिया है. जिसकी वजह से वीडियो बेहतरीन लग रहा है.

फैंस को पसंद आया वीडियो

इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों डुप्लीकेट लेकिन एक्टिंग ऑरिजिनल. वहीं दूसरे ने लिखा- सुपर्ब एक्ट एसआरके. एक ने लिखा- गजब. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. दोनों का अंदाज और एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान नजर आएंगी. पापा-बेटी की जोड़ी को साथ में देखना इंटरेस्टिंग होगा. रिपोर्ट्स की माने तो किंग में अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है. वहीं शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की बात करें तो इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com