विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2025

जुनैद खान और खुशी कपूर के लवयापा हो गया गाने के शाहरुख खान भी हुए फैन! लिखी ये बात

जुनैद खान- खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक "लवयापा हो गया" रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. वहीं शाहरुख खान ने भी इस गाने की तारीफ कर दी है.  

जुनैद खान और खुशी कपूर के लवयापा हो गया गाने के शाहरुख खान भी हुए फैन! लिखी ये बात
शाहरुख खान ने आमिर खान के बेटे जुनैद के गाने पर दिया रिएक्शन

अद्वैत चंदन की अगली फिल्म 'लवयापा' में जुनैद खान, खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इसी बीच बिना किसी प्रमोशन या अनाउंसमेंट के निर्माताओं ने अपकमिंग ड्रामा का पहला ट्रैक 'लवयापा हो गया' रिलीज कर दिया है. वहीं यूट्यूब पर वायरल होते ही आमिर खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खान ने भी जुनैद खान की तारीफ करते हुए एक ट्वीट एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर गाना शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, यह गाना बहुत प्यारा है. जुनैद की तरह जेंटल. शुभकामनाएं खुशी. #Loveyapa जोड़ी और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार. 

फिल्म की बात करें तो जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. दोनों पर फिल्माए गए इस गीत का विशेष आकर्षण इसका युवाओं पर केंद्रित होना है. खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम अकाउंट पर "लवयापा हो गया" गाना शेयर करते हुए लिखा, "बाबू शोना करते-करते हो गया दिमाग का भजियापा? खैर, यह लवयापा की शुरुआत है. लवयापा गाना अब रिलीज हो गया है. लवयापा इस वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनकी बहन जान्हवी कपूर और कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना ने प्रतिक्रिया जाहिर की. 

जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा, "लवयापा" में राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म एक युवा जोड़े के जीवन पर आधारित है, जिनके रिश्ते में तब बड़ा बदलाव आता है जब वे अपने मोबाइल फोन एक दूसरे के साथ साझा कर लेते हैं और एक दूसरे के बारे में कुछ कड़वी सच्चाईयां जान लेते हैं.

यह फिल्म जुनैद खान की दूसरी फिल्म होगी. जुनैद खान ने अपने डेब्यू "महाराजा" में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी के साथ अपने दमदार अभिनय से काफी लोगों का ध्यान खींचा. इस फिल्म का प्रीमियर स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर हुआ था. वहीं खुशी कपूर की "द आर्चीज" दर्शकों पर असर डालने में विफल रही. यह पहली बार होगा जब जुनैद खान और खुशी कपूर किसी फिल्म में साथ काम करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com