नेटफ्लिक्स पर तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' रिलीज हो गई है. इसे आकाश भाटिया ने डायरेक्ट किया है. 'लूप लपेटा' 1998 की जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' की ऑफिशल रीमेक है. लेकिन फिल्म देखने के बाद सबसे पहले जेहन में सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा कौंधती है. इस तरह एक विदेशी फिल्म का रीमेक बनाते हुए डायरेक्टर ने उसे भारतीय रंग में पूरी तरह से रंग दिया है. तापसी (Taapsee Pannu) और ताहिर की यह फिल्म पूरी तरह से एक एक्सपेरिमेंटल है और एक नये तरह का सिनेमा लेकर आई है.
'लूप लपेटा' की कहानी तापसी और ताहिर की है. ताहिर अपनी गलती से एक ऐसे जाल में फंस जाता है, और उससे निकलने की राह उसे नहीं सूझती है. फिर उसकी गर्लफ्रेंड तापसी उसे इस हालात से निकालने की कोशिश करती है. वह टाइम के ऐसे चक्र में फंसती है जिससे एक घटना तीन बार होती है. वह बार-बार उसी समय में जाती है, और हर बार अपनी गलती को दूर करने की कोशिश करती है. इस तरह पूरी फिल्म में तापसी पन्नू पूरी फिल्म में ताहिर को बचाने के लिए दौड़ती नजर आती हैं. इस तरह डायरेक्टर ने अच्छा प्रयोग किया है. फिल्म की इस सारी भाग दौड़ में कुछ ऐसे मौके हैं जो आसानी से हजम नहीं होते हैं. उन सीक्वेंस से निजात पाई जा सकती थी.
एक्टिंग के मोर्चे पर देखें तो तापसी पन्नू ने अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. उन्होंने सिद्ध किया है कि वह अपनी हर फिल्म के साथ नया प्रयोग कर रही हैं और किरदार को परदे पर बखूबी उतारना उन्हें आता है. ताहिर राज भसीन ने भी सत्या के टपोरी अंदाज और किरदार की सभी बारीकियों को पकड़ा है. गोवा की पृष्ठभूमि में रची यह फिल्म अपने एक्सिपेरिमेंट और नई तरह की कहानी की वजह से देखनी बनती है.
रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: आकाश भाटिया
कलाकार: तासपी पन्नू और ताहिर राज भसीन
Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं