कई फिल्मों के कॉकटेल जैसा लगता है कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर- पढ़ें रिव्यू

Satya Prem Ki Katha Trailer Review: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानें आखिर कहां गच्चा खा जाता है यह ट्रेलर.

कई फिल्मों के कॉकटेल जैसा लगता है कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर- पढ़ें रिव्यू

Satya Prem Ki Katha Trailer Review: कियारा-कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शहजादा के बाद अब कार्तिक आर्यन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं 'जुग जुग जियो' और 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी कमजोर फिल्में देने वाली कियारा को भी एक हिट अदद की तलाश है. 'भूल भुलैया 2' के बाद 'सत्य प्रेम की कथा' में दोबारा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है. लेकिन ट्रेलर में दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आता है, मेलोड्रामा भी दिख रहा है, कॉमेडी की भी झलक मिल रही है, लेकिन जिस चीज की कमी खल रही है, वह नएपन की है.

'सत्य प्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन का लवर बॉय अंदाज दिखाई दे रहा है. जो सच्चे प्यार की तलाश में है. वहीं ट्रेलर में कार्तिक आर्यन पुराने स्टाइल के साथ कॉमेडी कर रहे हैं, जिसे आप उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी और भूल भुलैया 2 में देख चुके हैं. 

ऐसा ही कुछ कियारा आडवाणी के कैरेक्टर को देखने पर भी लगता है. यहां भी उनके पास कुछ हटकर करने को नजर नहीं आ रहा है और बॉलीवु़ड की टिपीकल हीरोइन जैसी ही ट्रेलर में लग रही हैं. 'सत्य प्रेम की कथा' के ट्रेलर के आखिरी की झलक में यह फिल्म आपको हाल ही में आई रणबीर कपूर की फिल्म "तू झूठी मैं मक्कार' के साथ-साथ शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' वाला भी फील देता है. ट्रेलर के आखिरी में कियारा आडवाणी बहुत जगह कबीर सिंह की प्रीति वाली फील देती दिखाई दे रही हैं. 

कुल मिलाकर 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म 1990 के दशक की ऐसी फिल्मों की तरह होगी जो शुरुआत में दर्शकों को खूब हंसाएगी, फिर एकदम से मेलोड्रामा की ओर ले जाएगी. फिलहाल ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, बाकी पूरी पिक्चर तो 29 जून को ही क्लियर हो सकेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध