सारा अली खान (Sara Ali Khan) अकसर अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. भाई के साथ उनके मस्ती भरे वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें एक बार फिर वे अपने भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सारा (Sara Ali Khan) किसी बर्फ वाली जगह पर हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- The chosen frozen.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का इन तस्वीरों में बड़ा ही स्टाइलिश अवतार देखने को मिल रहा है. ब्लैक पैंट, हाई बूट्स, ग्रे पुलोवर और आंखों में चश्मे के साथ सारा काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं, उनके भाई इब्राहिम भी जैकेट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. सारा ने अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैन्स इन तस्वीरों पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग सारा की इन तस्वीरों पर गुलमर्ग कमेंट कर रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें गुलमर्ग की हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “लोग खूबसूरती की तारीफ करते हैं, मैं आपकी पर्सनालिटी का फैन हूं”. इस तरह के कई कमेंट्स सारा की तस्वीरों पर आये हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस को आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1' में देखा गया था, जो कि दर्शकों को खासा पसंद नहीं आई थी. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे' में दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं