
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तस्वीरें हुईं वायरल
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सारा अली खान अपनी फिल्मों और अपने अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सारा अली खान (Sara Ali Khan Photos) समुद्र के किनारे पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें
जेह अली खान और इनाया की अनसीन तस्वीर वायरल, छोटे भाई को गिरने से बचाती दिखी बहन
Janhvi Kapoor से लेकर Malaika Arora तक, बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस दे रही हैं जिम लुक का परफेक्ट इंस्पिरेशन, देखें और ट्राई करें
ये क्या पक रहा है भई, 'पहाड़ियों की गोदी में' ये क्या करने लगीं सारा अली खान, फैन्स ने देख कर कहा 'अच्छा लगे है...'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो ऑरेंज बिकिनी और पॉनीटेल में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा: 'आपके विटामिन सी का डेली डोज.' उन्होंने #vitaminc और #vitaminsea हैशटैग का भी उपयोग किया. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर 14 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. सारा अली खान इस साल की शुरुआत में अपनी फैमिली संग मालदीव पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं.
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सारा अली खान जल्द ही विकी कौशल संग पीरियड ड्रामा द इम्मॉरटल अश्वत्थामा की शूटिंग शुरू करने जा रही है. सारा आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर वन' में भी दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.