विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

सारा अली खान को भाई की फिल्म नादानियां में क्या आया पसंद ?

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

सारा अली खान को भाई की फिल्म नादानियां में क्या आया पसंद ?
सारा अली खान ने की भाई की तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान का हौसला बढ़ा रही हैं. सारा के भाई ने रोमांटिक एंटरटेनर 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 'केदारनाथ' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई से एक बहुत ही अहम सवाल पूछा. अपनी इंस्टा स्टोरीज पर "नादानियां" के एक गाने की झलक डालते हुए सारा ने लिखा, "भाई तुम कब धमाका करना बंद करोगे. अभिनेत्री ने कहा, मेरे भाई का अलग स्वैग है. इससे पहले सारा ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपने भाई की फिल्म देखी और इब्राहिम के लिए एक भावुक नोट लिखा.

सारा ने लिखा, "मेरे प्यारे भाई मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी फैन रहूंगी. तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, चमकते और धमाका करते हुए देखेगी. फिल्मों में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है.

करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वह दिन आ गया है. प्यार, दोस्ती और ढेर सारी 'नादानी' से भरी कहानी के दरवाजे खुल गए हैं! इसे देखें, महसूस करें और इसके साथ झूमें. नादानियां देखें, अभी, केवल नेटफ्लिक्स पर.

शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस परियोजना में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे शानदार सहायक कलाकार शामिल हैं. "नादानियां" पिया (खुशी कपूर) की कहानी बयां करती है. जिसमें वह अपने दोस्तों को बताती हैं कि उनका एक बॉयफ्रेंड है जो असल में फेक होता है. कहानी में इब्राहिम और खुशी कपूर के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है. फिल्म में परिवार, रिश्तों के साथ दोस्ती के बारे में कहानी है. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ फैंस का कहना है कि फिल्म की कहानी कमजोर है तो कुछ फैंस का कहना है कि पहली फिल्म को देखते हुए इब्राहिम ने अच्छा काम किया है. "नादानियां" का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com