विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2018

सारा अली खान पर छाया रणवीर सिंह का बुखार, ऐसा करने पर इंटरनेट पर हुईं वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का खुमार खूब छा रहा है. रणवीर सिंह, जिस तरह अलग-अलग इवेंट में अतरंगे गेटअप में नजर आते हैं, कुछ उसी तरह अब सारा अली खान भी नजर आने लगी हैं.

सारा अली खान पर छाया रणवीर सिंह का बुखार, ऐसा करने पर इंटरनेट पर हुईं वायरल
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तरह दिखीं सारा अली खान (Sara Ali Khan)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का खुमार खूब छा रहा है. रणवीर सिंह, जिस तरह अलग-अलग इवेंट में अतरंगे गेटअप में नजर आते हैं, कुछ उसी तरह अब सारा अली खान भी नजर आने लगी हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान को अब और तब करके दिखाया गया है. फिल्मफेयर द्वारा फोटो पर लिखा गया कि ''जब रणवीर सिंह के साथ फिल्म करते हैं तो...'' इतना ही नहीं, कैप्शन दिया- 'सारा अली खान पर छाया रणवीर सिंह का बुखार'. सारा और रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है.

Koffee With Karan 6: इस वजह से नहीं हो सकती बाहुबली प्रभास की शादी, राजामौलि ने किया खुलासा- देखें Video

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया 'केदारनाथ (Kedarnath)' से डेब्यू कर चुकी हैं. सारा अली खान और रणवीर सिंह की जोड़ी दर्शकों को अच्छी लग रही है. फिल्म 'सिंबा' (Simmba) के कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा (Simmba)' करके सारा अली खान ने फैन्स में जबरदस्त ढंग से इजाफा किया है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित 'सिम्बा (Simmba)' के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. 'सिम्बा' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'टेम्पर' का रीमेक है. 'टेम्पर' में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

 

MS Dhoni जैसा बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने 150 दिन यूं बहाया पसीना, Video हुआ वायरल

'तेरे बिन (Tere Bin)', 'आंख मारे' (Aankh Marey) और 'आला रे आला' (Ala Re Aala) सॉन्ग ने इंटरनेट पर खूब तूफान मचाया था. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान  (Sara Ali Khan) की 'सिम्बा (Simmba)' के 'तेरे बिन' सॉन्ग को स्विटरजलैंड की हसीन वादियों में शूट किया गया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं.

 

'सिम्बा (Simmba)' का  'तेरे बिन' सॉन्ग भी नुसरत फतेह अली खान का लोकप्रिय सॉन्ग है, जिसने नए रंग में पेश किया गया है. जबकि 'आंख मारे' सॉन्ग में नेहा कक्कड़ की आवाज तथा, रणवीर-सारा के डांस ने सबका दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: