विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2018

सपना चौधरी ने नागिन डांस से गिराई बिजली, मस्ती में झूमने को कर देंगी मजबूर, देखें Video

सपना चौधरी ने इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिजलियां गिरा रखी हैं. हरियाणावी सिंगर-डांसर और अब भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस बन चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नागिन डांस तो वाकई कमाल है.

सपना चौधरी ने नागिन डांस से गिराई बिजली, मस्ती में झूमने को कर देंगी मजबूर, देखें Video
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इन दिनों भोजपुरी (Bhojpuri) में भी तूफान मचा रखा है
नई दिल्ली: सपना चौधरी ((Sapna Choudhary)) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिजलियां गिरा रखी हैं. सपना चौधरी की हर अदा वायरल हो रही है, और उनके फैन्स के बीच लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. हरियाणावी सिंगर-डांसर और अब भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस बन चुकी सपना चौधरी  के स्पेशल सॉन्ग वाली फिल्म 'बैरी कंगना-2' कुछ दिन पहले रिलीज हुई थी और उनका सॉन्ग खूब वायरल हुआ था. लेकिन अब दिल्ली में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, ये जमकर धूम मचा रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए डांस वीडियो में हरियाणवी सनसनी 'तेरा आंख्या का यो काजल' पर झूमकर नाच रही हैं. तभी नागिन डांस वाली धुन बजती है तो वे झूमकर नागिन की तरह नाचने लगती हैं.

काजल राघवानी के ख्यालों में खोए खेसारी लाल यादव, पानी में यूं खेलते आए नजर- Video ने ढाया कहर
 

आम्रपाली दुबे ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, बेकाबू होकर स्टेज पर चढ़ गया ये शख्स और फिर...Video हुआ वायरल

सपना चौधरी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में सपना चौधरी अपनी टीम के साथ मस्त अंदाज में झूम रही हैं. कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे वेस्टर्न अंदाज में नजर आ रही थीं. सपना चौधरी का ये नया रंग-ढंग खूब पसंद किया गया था. सपना ने 'हम्मा हम्मा' गाने पर डांस किया था, और उनके फैन्स को सपना चौधरी का ये नया लुक बहुत ही पसंद आया था. 

आम्रपाली दुबे ने किया ऐसा झन्नाटेदार सवाल, जवाब में निरहुआ ने 'स्वच्छ भारत' का फावड़े से यूं बनाया मजाक- देखें Video
 

सपना चौधरी ने बदल डाला रंग-ढंग, पतलून-टॉप में कहर ढाती नजर आई 'हरियाणा की छोरी'- बार-बार देखेंगे Video

वैसे भी जब से सपना चौधरी ने 'बिग बॉस 11' में शिरकत की है, उनकी लोकप्रियता का चार्ट लगातार आसमान की ओर ही बढ़ रहा है. 'बिग बॉस 11' में हिना खान की वजह से वे शो में थोड़ा दब गई थीं, लेकिन उन्होंने फैन्स का काफी मनोरंजन भी किया. यही नहीं, 'बिग बॉस 11' से बाहर आते ही उन्हें बॉलीवुड में काम मिल गया. सपना चौधरी ने अभय देओल की 'नानू की जानू' में स्पेशल सॉन्ग किया. 'नानू की जानू' की फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' सुपरहिट रहा. इस तरह कमजोर फिल्म में भी सपना अपना जादू चलाने में सफल रही थीं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com