Sanju Box Office Collection Day 22: 'संजू' में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर का लुक
नई दिल्ली:
Sanju Box Office Collection Day 22: बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त का किरदार निभा कर रणबीर कपूर ने 'संजू' फिल्म से ऐसा धमाल मचाया है कि अब बॉलीवुड सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो गई है. अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ और पहले हफ्ते में 200 करोड़ कमाकर कई रिकॉर्ड कायम कर दिये थे. वहीं दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. अब तक फिल्म ने कुल 326 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. तीसरे हफ्ते में कुल 31.62 करोड़ की कमाई करके नए रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ गई है और टॉप 5 में जगह बनाने के बाद अब आमिर खान की फिल्म 'पीके' को पछाड़ने की तैयारी में है.
रणबीर कपूर का धमाकेदार रिकॉर्ड, 'संजू' की कमाई 500 करोड़ के पार
'पीके' का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 337.72 करोड़ रहा था, जिसके बाद अब 'संजू' इस फिल्म को पीछे छोड़कर कमाई के मामले में टॉप 5 फिल्मों में चौथा स्थान हथियाना चाहेगी. वैसे, 'संजू' के लिए 'बाहुबली 2' और 'दंगल' के कलेक्शन को पार करना मुश्किल होगा. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 'पीके' और 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी. मालूम हो कि, 'संजू' को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
बॉलीवुड की 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'संजू', क्या तोड़ पाएगी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड?
एक नजर, टॉप-5 फिल्मों का कलेक्शन (Top Five Nett Grossers Of All Time)
1- 'बाहुबली-2' : 510.36 करोड़ रुपये
2- 'दंगल'- 374.53 करोड़ रुपये
3- 'टाइगर जिंदा है'- 339.00 करोड़ रुपये
4- 'पीके'- 337.72 करोड़ रुपये
5- 'संजू'- 327.05 करोड़ रुपये
पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी. 'संजू' ने पहले हफ्ते 200.08 करोड़ रुपये उगाहे जबकि दूसरे हफ्ते की कमाई 89.75 करोड़ रु. रही.
VIDEO: रणबीर कपूर और राजू हिरानी से NDTV की खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
रणबीर कपूर का धमाकेदार रिकॉर्ड, 'संजू' की कमाई 500 करोड़ के पार
#Sanju continues to woo audience... Is now the FIFTH HIGHEST GROSSING *Hindi* film, after Week 3... [Week 3] Fri 4.42 cr, Sat 7.75 cr, Sun 9.29 cr, Mon 2.81 cr, Tue 2.59 cr, Wed 2.42 cr, Thu 2.34 cr. Total: ₹ 326.80 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
'पीके' का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 337.72 करोड़ रहा था, जिसके बाद अब 'संजू' इस फिल्म को पीछे छोड़कर कमाई के मामले में टॉप 5 फिल्मों में चौथा स्थान हथियाना चाहेगी. वैसे, 'संजू' के लिए 'बाहुबली 2' और 'दंगल' के कलेक्शन को पार करना मुश्किल होगा. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 'पीके' और 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी. मालूम हो कि, 'संजू' को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
बॉलीवुड की 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'संजू', क्या तोड़ पाएगी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड?
#Sanju biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
Week 1: ₹ 202.51 cr
Week 2: ₹ 92.67 cr
Week 3: ₹ 31.62 cr
Total: ₹ 326.80 cr
India biz.#Sanju benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 5
₹ 200 cr: Day 7
₹ 250 cr: Day 10
₹ 300 cr: Day 16
₹ 325 cr: Day 21
India biz.
एक नजर, टॉप-5 फिल्मों का कलेक्शन (Top Five Nett Grossers Of All Time)
1- 'बाहुबली-2' : 510.36 करोड़ रुपये
2- 'दंगल'- 374.53 करोड़ रुपये
3- 'टाइगर जिंदा है'- 339.00 करोड़ रुपये
4- 'पीके'- 337.72 करोड़ रुपये
5- 'संजू'- 327.05 करोड़ रुपये
पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी. 'संजू' ने पहले हफ्ते 200.08 करोड़ रुपये उगाहे जबकि दूसरे हफ्ते की कमाई 89.75 करोड़ रु. रही.
VIDEO: रणबीर कपूर और राजू हिरानी से NDTV की खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं