विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 28, 2023

पहली, दूसरी नहीं 'खलनायक' के लिए तीसरी पसंद थे संजय दत्त, सुभाष घई ने इस एक्टर के लिए लिखी थी फिल्म, यूं बदली संजू बाबा की तकदीर

संजय दत्त ऐसे खलनायक थे जिन्हें निगेटिव किरदार के लिए भी खूब प्यार मिला. न सिर्फ प्यार मिला बल्कि उनके करियर के लिए भी ये फिल्म गेम चेंजर साबित हुई. जिसने ऐसा बूस्ट दिया कि संजय दत्त का करियर कामयाबी की नई परवाज भरने लगा

Read Time: 3 mins
पहली, दूसरी नहीं 'खलनायक' के लिए तीसरी पसंद थे संजय दत्त, सुभाष घई ने इस एक्टर के लिए लिखी थी फिल्म, यूं बदली संजू बाबा की तकदीर
खलनायक फिल्म के लिए संजय दत्त नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद
नई दिल्ली:

हां, मैं हूं खलनायक... बड़े पर्दे पर पूरे स्वैग के साथ गर्दन हिलाते और बड़े बड़े बालों को झटकते हुए संजय दत्त जब ये कहते हैं तो फैन्स तालियां पीटने पर मजबूर हो जाते हैं. वो ऐसे खलनायक थे जिन्हें निगेटिव किरदार के लिए भी खूब प्यार मिला. न सिर्फ प्यार मिला बल्कि उनके करियर के लिए भी ये फिल्म गेम चेंजर साबित हुई. जिसने ऐसा बूस्ट दिया कि संजय दत्त का करियर कामयाबी की नई परवाज भरने लगा. इस फिल्म से उनके फैन बने बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि फिल्म के लिए संजय दत्त पहली पसंद नहीं थे. तीन लोगों के इंकार के बाद संजय दत्त को बल्लू बनने का मौका मिला.

इन सितारों ने किया इनकार

फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई इस रोल के लिए आमिर खान को फाइनल करना चाहते थे. लेकिन आमिर खान तब निगेटिव रोल करने के मूड में नहीं थे. इसलिए उन्होंने फिल्म से इंकार कर दिया. उनके इंकार के बाद मेकर्स का मन नाना पाटेकर को फिल्म में लेने का था. वैसे भी नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ की बॉन्डिंग भी उस वक्त काफी पसंद की जा रही थी. खुद सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि नाना पाटेकर को फाइनल कर स्टोरी पर काम भी शुरू कर दिया गया था.

संजू बाबा को ऐसे मिली फिल्म

जैसे जैसे फिल्म की कहानी आगे फाइनल होती गई. मेकर्स को ये एहसास हो गया कि नाना पाटेकर फिल्म के लिए बेस्ट च्वाइस नहीं है. इसके बाद संजय दत्त को ये रोल ऑफर किया गया और वो तैयार भी हो गए. हालांकि बाद में अनिल कपूर ने भी फिल्म करने की इच्छा जताई. राम लखन में एक साथ काम कर चुके जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और सुभाष घई को फिर से साथ काम करने का मौका मिलता. लेकिन तब तक संजय दत्त के साथ बातचीत हो चुकी थी. जिस वजह से अनिल कपूर के हाथ से ये रोल निकल गया.

हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर विवाद,फिल्म के दृश्य को लेकर सोशल मीडिया में विरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पुष्पा 2 के मेकर्स ने खेली बड़ी चाल, अल्लू अर्जुन की फिल्म से पहले कंगुवा पर लगाया बड़ा दाव, पढ़ें पूरी खबर
पहली, दूसरी नहीं 'खलनायक' के लिए तीसरी पसंद थे संजय दत्त, सुभाष घई ने इस एक्टर के लिए लिखी थी फिल्म, यूं बदली संजू बाबा की तकदीर
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के अलग होने की खबरों को मिली हवा, वजह बना टी20 वर्ल्डकप 2024?
Next Article
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के अलग होने की खबरों को मिली हवा, वजह बना टी20 वर्ल्डकप 2024?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;