विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

रवीना टंडन के साथ कई हिट फिल्में दे चुके संजय दत्त ने उनकी बेटी को पहचानने से किया इनकार, पूछा - कौन राशा?, वीडियो वायरल

हाल ही में रवीना टंडन के साथ फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आए संजय दत्त अपनी बेटी राशा को पहचानने से इनकार कर दिया. इस बात को एक पपराज़ो ने कैद कर लिया और कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया.

रवीना टंडन के साथ कई हिट फिल्में दे चुके संजय दत्त ने उनकी बेटी को पहचानने से किया इनकार, पूछा - कौन राशा?, वीडियो वायरल
संजय दत्त ने रवीना की बेटी को पहचानने से किया इनकार

हाल ही में रवीना टंडन के साथ फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आए संजय दत्त अपनी बेटी राशा को पहचानने से इनकार कर दिया. इस बात को एक पपराज़ो ने कैद कर लिया और कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में संजय दत्त भारी बारिश के बीच मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका इंतजार कर रहे पपराज़ी को वह कहते दिख रहे हैं...संबोधित करते हुए उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जा ना रे. घर जाओ. बारिश हो रही है." इस पर एक पपराज़ो उन्हें बताता है कि वे एक "नई लड़की" का इंतजार कर रहे हैं.

 संजय दत्त पूछते हैं, "कौन?". एक फोटोग्राफर बताता है, "राशा." संजय दत्त फिर से पूछते हैं, "कौन?"फिर, पपराज़ी ने स्पष्ट किया, "रवीना टंडन की बेटी." अंत में संजय दत्त ने जवाब दिया, "अच्छा, जाओ (ठीक है, उसकी तस्वीरें क्लिक करो). फिर वह एक कार में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं. 

बता दें कि संजय दत्त और रवीना टंडन ने पहले भी कई फिल्मों में साथ काम किया है. उन्होंने आतिश: फील द फायर (1994), क्षत्रिय (1993), जंग (2000) और एलओसी कारगिल (2003) जैसी फिल्मों में साथ  काम किया है. वहीं राशा ने इस साल की शुरुआत में अमन देवगन के साथ आज़ाद से डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन राशा को उनके अभिनय के लिए पहचान मिली. संजय दत्त को आखिरी बार फिल्म भूतनी में देखा गया था, जिसमें मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com