विज्ञापन

संजय दत्त की भांजी खूबसूरती में किसी हीरोइन से नहीं कम, सांची की फोटो देख फैंस को याद आईं नरगिस

हम आज बात करेंगे संजय दत्त की भांजी की ,जो बेहद खूबसूरत हैं. उनकी तुलना नानी नरगिस से की जाती है. वह 90 के सुपरस्टार कुमार गौरव की बेटी हैं. अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे.   

संजय दत्त की भांजी खूबसूरती में किसी हीरोइन से नहीं कम, सांची की फोटो देख फैंस को याद आईं नरगिस
Sanjay Dutt Niece: संजय दत्त की भांजी हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

संजय दत्त सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस भी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए हैं अनेकों कालजई फिल्में, जिनके जरिए आज भी वो फैंस के दिलों में जिंदा हैं. हालांकि संजय दत्त के बाद उनके परिवार से कोई भी फिल्मों में एक्टिव नहीं है, लेकिन उनके परिवार के लोग अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. हम आज बात करेंगे संजय दत्त की भांजी की ,जो बेहद खूबसूरत हैं. उनकी तुलना नानी नरगिस से की जाती है. वह 90 के सुपरस्टार कुमार गौरव की बेटी हैं. अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे.   

बता दें कि राजेंद्र कुमार और एक्टर सुनील दत्त अच्छे दोस्त थे. ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी बेटी नम्रता दत्त की शादी राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से कर दी. नम्रता दत्त और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं सांची और सिया. उनकी दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. सांची की शादी एक्टर बिलाल अमरोही से  हुई है. बिलाल ने फिल्म ओ तेरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बता दें कि सांची के मामा संजय दत्त और मासी प्रिया दत्त हैं.  

सांची बेहद टैलेंटेड हैं और वह फैशन डिजाइनर हैं. उनका खुद का स्टोर है. सांची ने अपने मामा संजय दत्त समेत कई स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. उनकी छोटी बहन हैं सिया कुमार. सिया भी बेहद खूबसूरत औ टैलेंटेड हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com