एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) शादी के बाद अपने पति मुफ्ती अनस (Mufti Anas) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर पहुंच चुकी है. सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर भी किए हैं, जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. एक वीडियो में सना अपने पति के साथ कश्मीर के लिए रवाना होते हुए नजर आ रही हैं वहीं दूसरे वीडियो में वह कश्मीर पहुंच चुकी हैं और होटल के बालकनी में बैठकर कश्मीर के वादियों को देख रही हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि सना खान किस तरह कश्मीर के दिलकश नजारे को निहार रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सना खान (Sana Khan Video) बालकनी में बैठकर कश्मीर की वादियों को निहार रही होती हैं, तभी मुफ्ती अनस (Mufti Anas) आ जाते हैं और कहते हैं, "बड़ी ठंड है." जिसके बाद सना खान जोर-जोर से हंसने लगती हैं. सना खान के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है.
सना खान और मुफ्ती अनस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सना खान (Sana Khan) और अनस सैयद (Anas Sayied) ने 20 नवम्बर को शादी की थी. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था: "अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये." मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सना के पति धर्म गुरु हैं. उनकी शादी की अचानक आई तस्वीरों ने फैंस को हैरान करके रख दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं