सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें सभी बधाई संदेश भेज रहे हैं. लेकिन उन्हें उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा भी मिला है. दरअसल, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर एक बेटी को जन्म दिया है. बच्ची का नाम अयात शर्मा रखा गया है. खबर की पुष्टि करते हुए परिवार ने एक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है : "बेहद खुशी और अपार सुख के साथ हम इस बात की घोषणा करते हैं कि हमारे घर में एक बेटी का जन्म हुआ है."
सारा अली खान के Video ने बटोरी सुर्खियां, समुद्र में दिखा एक्ट्रेस का लाजवाब अंदाज
इस बयान में आगे लिखा गया है: "खुशी के इस मौके पर हम अपने परिवार, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों को उनके निस्वार्थ समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे. हम मीडिया में भी अपने दोस्तों और अपने प्रशंसकों का उनके निरंतर प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. यह सफर आप सभी के बिना कभी पूरा नहीं हो पाता. आप सभी को आयुष, अर्पिता व आहिल/खान और शर्मा परिवार की ओर से ढेर सारा प्यार."
महान शायर Mirza Ghalib के 10 शेर, जिनके बिना जिंदगी है अधूरी
खबरों के मुताबिक, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) अपने भाई सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन पर ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने सी-सेक्शन से डिलीवरी कराने के विकल्प को चुना. कथित तौर पर, अर्पिता को पिछली रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह वास्तव में सलमान के लिए उनके जन्मदिन का सबसे खास तोहफा है क्योंकि वह दोबारा मामू बन गए हैं. आयुष ने इंस्टाग्राम पर इस खबर का ऐलान करते हुए लिखा, "हमारे घर एक सुंदर सी बेटी आई है. अयात शर्मा के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं