विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

सलमान खान की नकल करती दिखीं उनकी छोटी बहन, एक्ट्रेस का टॉप मुंह में दबाकर यूं किया डांस; देखें Video

आहिल शर्मा की पार्टी के इस वीडियो में उनकी मां अर्पिता खान एक्ट्रेस जैक्लिन फर्नांडिस के साथ उनकी फिल्म 'किक' के गाने जुम्मे की रात... पर थिरक रही हैं...

सलमान खान की नकल करती दिखीं उनकी छोटी बहन, एक्ट्रेस का टॉप मुंह में दबाकर यूं किया डांस; देखें Video
एक्ट्रेस जैक्लिन फर्नांडिस के साथ अर्पिता खान का वीडियो वायरल.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा का दूसरा जन्मदिन आबु धाबी में मनाया गया, जिसमें खान और शर्मा परिवार के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें स्टार्स मौज-मस्ती और पार्टी को एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. एक खास वीडियो में सलमान की मुंहबोली बहन अर्पिता खान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लिन फर्नांडिस के साथ भाई के सुपरहिट गाने के डांस स्टेप्स को कॉपी करती दिखाई दे रहे हैं.

बॉबी देओल के साथ पंजाबी गाने पर थिरके सलमान खान, भांजे आहिल शर्मा की बर्थडे पार्टी का Video Viral

आहिल शर्मा की पार्टी के इस वीडियो में उनकी मां अर्पिता खान एक्ट्रेस जैक्लिन के साथ उनकी फिल्म 'किक' के गाने जुम्मे की रात... पर थिरक रही हैं. वीडियो में अर्पिता ठीक उसी अंदाज में नजर आ रही हैं, जैसे ऑरिजनल गाने पर सलमान खान दिखे थे. 

देखें, वीडियो...
 
'टाइगर जिंदा है' या 'सुल्तान' नहीं, ये है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जानें कलेक्शन

बता दें कि साल 2014 में रिलीज फिल्म 'किक' में सलमान-जैक्लिन ने लीड रोल निभाया था. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के गाने जुम्मे की रात में सलमान ने एक्ट्रेस का जैकिट मुंह में दबाकर डांस किया था. यह डांस स्टेप काफी पॉपुलर हुआ था.
 
 

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on

'किक' के बाद एक बार फिर सलमान-जैक्लिन आगामी फिल्म 'रेस 3' में नजर आएंगे. इन दिनों 'रेस 3' की शूटिंग आबू धाबी में चल रही है. शूटिंग से वक्त निकालकर सलमान भांजे आहिल शर्मा के बर्थडे में शामिल हुए. जैक्लिन फर्नांडिस, बॉबी देओल और डेजी शाह भी पार्टी के गेस्ट बने. 

देखें, पार्टी की तस्वीरें और वीडियो...
 
 

A post shared by @arhaankhanworld on

 
 

A post shared by @salmankhan.arabiic on

 
 

A post shared by A soul..... (@nidhuu_0007) on

 
 

A post shared by (@devilshaina) on

 
सलमान खान के सामने यह शख्स कैटरीना कैफ को कह गया ZERO, जानें वजह

मालूम हो कि, अर्पिता खान सलमान की मुंहबोली बहन हैं. उन्होंने साल 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी. जोड़ी के बेटे आहिल शर्मा का जन्म 30 मार्च, 2016 को हुआ था. आयुष जल्द ही सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवरात्रि' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. 

VIDEO: सलमान खान से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...







 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com