आज सलमान खान की नेटवर्थ करोड़ों में है. हिट फिल्में, अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से सलमान खान कमाई के मामले में आज टॉप पर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास कपड़े तक खरीदने के पैसे नहीं थे. वो अपने हालात से इतने मजबूर हो चुके थे कि सुनील शेट्टी की महंगी दुकान से केवल एक जींस खरीद पाए थे. सलमान खान ये किस्सा सुनाते हुए बुरी तरह इमोशनल हो गए और ऐसे में उन्हें संभालने के लिए सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी उठे. सलमान भाई इतने भावुक हो गए कि वो बोलने से पहले थोड़ी देर के लिए चुप ही रह गए. अहान समझ गए कि भाई इमोशनल हो रहे हैं. ऐसे में वो उठे और उन्हें गले लगा लिया.
सलमान ने याद किए मुफलिसी के वो पुराने दिन
सलमान ने कहा, काफी साल पहले पैसे वैसे नहीं हुआ करते थे और सुनील शेट्टी अपने अन्ना की एक दुकान हुआ करती थी मिसचीफ नाम से. मैं चला गया एक दिन वहां पर. अब महंगी दुकान थी तो मैं एक शर्ट या एक पैंट से ज्यादा तो नहीं खरीद सकता था. उस वक्त वो स्टोन वॉश जींस आई थीं. तो मैंने वहां देखा लेकिन मैं एक ही जींस खरीद पाया. मेरी नजर वहां रखे स्पर्स पर थी और सुनील शेट्टी ने ये देख लिया कि मुझे वो पसंद हैं. उन्होंने मुझे अपनी तरफ से एक स्टोन वॉश की शर्ट गिफ्ट की और वो स्पर्स दिए. बता दें कि स्पर्स बूट्स की हील पर लगाए जाते हैं. इन्हें एक्सेसरी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
सलमान ये घटना बताते बताते बुरी तरह इमोशनल हो गए. उन्हें देखकर लग रहा था कि वो आज भी सुनील शेट्टी का वो गिफ्ट नहीं भूले हैं. उनके दिल में उस दिन की याद आज भी ऐसे ताजा है जैसे कल ही की बात हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं