विज्ञापन

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान का होगा डेब्यू, बोले- तुम मुझसे नफरत करोगे...

सुपरस्टार सलमान खान पॉडकास्ट डेब्यू करने वाले हैं, जो कि उनके भतीजे अरहान खान के यूट्यूब शो में होगी.

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान का होगा डेब्यू, बोले- तुम मुझसे नफरत करोगे...
सलमान खान करेंगे भतीजे अरहान खान के शो से पॉडकास्ट में डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जल्द ही अपना पहला पॉडकास्ट शो करने जा रहे हैं. 'सुल्तान'एक्टर अपने भतीजे अरहान खान यानी अरबाज खान के बेटे के लोकप्रिय पॉडकास्ट "डंब बिरयानी" के अगले मेहमान होंगे. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डंब बिरयानी के अपकमिंग एपिसोड का टीजर जारी करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "मैंने एक साल पहले लड़कों से बात की थी, मुझे यकीन नहीं है कि उन्हें सारी सलाह याद भी है या नहीं. मेरा पहला पॉडकास्ट शो @dumbbbiryani जल्द ही आने वाला है." इस वीडियो को देखने के बाद भाईजान के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और सोच रहे हैं कि इसमें उनका मजाकिया या सीरियस कैसा अंदाज देखने को मिलेगा. 

वीडियो में सलमान खान लड़कों से दिल खोलकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहते हैं, "मैं एक व्यक्ति के तौर पर आप सभी लोगों की तरह ही एक सामान्य इंसान हूं." दोस्तों और परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहने के महत्व के बारे में बात करते हुए 'वांटेड' स्टार ने कहा, "आपको बस अपने दोस्तों और परिवार के लिए मौजूद रहने की जरूरत है. आपको जो प्रयास करना है, उसे करते रहना है, करते रहना है.अगर मैं आपको उसी तरह सलाह दूं जिस तरह मैं खुद से बात करता हूँ, तो आप मुझसे नफरत करेंगे क्योंकि मैं खुद से बहुत कठोरता से बात करता हूं. आप किसी व्यक्ति को एक या दो बार माफ़ कर सकते हैं, लेकिन तीसरी बार - चलो खलास."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि "डंब बिरयानी" एक पॉडकास्ट सीरीज़ है, जिसे अरहान खान, देव रैयानी और अरुश वर्मा होस्ट करते हैं. यह उनके YouTube चैनल पर उपलब्ध है. शो के पिछले मेहमान मलाइका अरोड़ा, सोहेल खान, अरबाज खान, ओरी और नीरज गोयत थे.

सलमान खान की बात करें तो वह फिलहाल अपनी एक्शन थ्रिलर "सिकंदर" पर काम कर रहे हैं. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. मुख्य भूमिका में सलमान खान के साथ, ड्रामा में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. तीरू सिनेमैटोग्राफी के प्रमुख हैं, जबकि संपादन विवेक हर्षन ने किया है. संतोष नारायणन ने फिल्म के लिए धुनें और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है, जबकि प्रीतम ने गाने दिए हैंय "सिकंदर" को ईद 2025 पर रिलीज किए जाने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com