बिग बॉस OTT होस्ट सलमान खान ने बस की छत पर चढ़कर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंट्री, कंटेट पर बोले- सभ्यता के हिसाब से हो नहीं तो...

बिग बॉस ओटीटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होस्ट सलमान खान की एंट्री जितनी धमाकेदार थी. उतनी ही भाईजान द्वारा दी गई कंटेस्टेट को वॉर्निंग भी जबरदस्त है.

बिग बॉस OTT होस्ट सलमान खान ने बस की छत पर चढ़कर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंट्री, कंटेट पर बोले- सभ्यता के हिसाब से हो नहीं तो...

बिग बॉस ओटीटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान

नई दिल्ली:

टीवी पर बिग बॉस को लंबे समय से होस्ट कर रहे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अब जियो सिनेमा के बिग बॉस ओटीटी की मेजबानी करने वाले हैं, जिसके चलते हाल ही में प्रेस कॉन्फेंस रखी गई थी. इस खास मौके पर दबंग खान के एंट्री का अंदाज भी नया था. इस बार वह एक चलती हुई डबल डेकर बस के ऊपर खड़े होकर शानदार एंट्री करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं कंटेंट पर बात करते हुए उन्होंने अपनी बात भी रखी, जिसे सुनकर फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे.  

समाचार एजेंसी एएनआई से सलमान खान ने कहा, “मैं ओटीटी पे भी कुछ ऐसा नहीं होने दूंगा, जो संस्कृति के खिलाफ है… मुझे लगता है कि ओटीटी पर दिशानिर्देश भी लागू किए गए हैं, जिसने सामग्री के सुधार के लिए नेतृत्व किया.

गौरतलब है कि सलमान ने इस साल की शुरुआत में ओटीटी को लेकर कहा था, "मुझे वास्तव में लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी चाहिए. ये सभी ... अश्लीलता, नग्नता, गाली-गलौच बंद होनी चाहिए. 15 या 16 साल के बच्चे- एक साल का बच्चा उन सभी को देख सकता है. क्या आप इसे पसंद करेंगे अगर आपकी छोटी बेटी इसे देखे? मुझे लगता है कि ओटीटी पर सामग्री की जांच की जानी चाहिए. जितना साफ सामग्री होगी, उतना अच्छा होगा, दर्शकों की संख्या उसकी ज्यादा होगी. यह बेहतर होगा.''

बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसका पहला सीजन करण जौहर होस्ट कर चुके हैं. वहीं इस बार के घर की भी झलक सामने आ चुकी है, जिसकी थीम 'स्ट्रेंज हाउस' है. जबकि इसमें हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी भी सामने आई हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा