
किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलाने के लिए सलमान खान का नाम ही काफी है. लेकिन इस बड़े नाम का सलमान खान की फिल्मों को कभी कभी खामियाजा भी उठाना पड़ता है. अक्सर ये कहा जाता है कि सलमान खान की कमजोर मूवीज भी अच्छी कमाई कर जाती है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से सलमान खान की जो फिल्में रिलीज हो रही हैं वो सौ करोड़ के क्लब में तो आसानी से पहुंच जाती है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका परफॉर्मेंस कमजोर साबित होता है.
ये थी आखिरी ब्लॉक बस्टर फिल्म
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि पिछले आठ साल से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है. उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर मूवी का नाम था टाइगर जिंदा है. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट थीं कैटरीना कैफ. सलमान खान की ये फिल्म एक था टाइगर मूवी की सिक्वेल मूवी थी. जिसे डायरेक्ट किया था अली अब्बास जाफर ने.
इन फिल्मों का ऐसा रहा हाल
लेकिन टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान की कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो सकी. आईएमडीबी की लिस्ट के मुताबिक सलमान खान की रेस थ्री साल 2018 में रिलीज हुई. ये हिट मूवी थी. लेकिन ब्लॉकबस्टर नहीं हो सकी. साल 2019 में रिलीज हुई भारत का भी यही हाल रहा. दबंग की सीक्वल मूवी दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज मूवी बन कर रह गई. जबकि दबंग मूवी सलमान खान के फैन्स की पसंदीदा मूवी में से एक मूवी है. साल 2023 में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई. इस फिल्म ने सलमान खान को बुरी तरह निराश किया. क्योंकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त यानी कि टाइगर 3 को भी ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये फिल्म एवरेज मूवी साबित हुई. हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी फ्लॉप के टैग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं