सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो गई है. इस फिल्म का इंतजार फैन्स कब से कर रहे थे. वहीं ईद के मौके पर हमेशा की तरह सलमान खान इस बार भी अपने अपार्टमेंट गैलेक्सी के बाहर फैन्स से मिलने आए. हालांकि ये मुलाकात चंद सेकंड्स की ही रही. इस दौरान सलमान फैन्स से मिले और उन्होंने बालकनी से सभी फैन्स का हाथ जोड़कर शुक्रिया किया. सलमान खान कड़ी सिक्योरिटी के बीच केवल कुछ देर के लिए ही अपने चाहने वालों से मिल पाए. हालांकि भाईजान की एक झलक पाकर उनके फैन्स खुशी से झूम उठे.
गौरतलब है कि सलमान खान को लगातार डेथ थ्रेट्स मिल रहे हैं, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. सलमान की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं. जान से मारने की धमकी के चलते सलमान के लिए विदेश से नई बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी मंगवाया गया है. ऐसे में ईद के मौक पर इस बार लोग कयास लगा रहे थे कि इस साल भाईजान का दीदार होना मुश्किल है. लेकिन सलमान खान ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया और हर बार की तरह वे इस बार भी वे गर्मजोशी के साथ लोगों से मिले.
सलमान खान को शनिवार करीब 5.30 बजे बालकनी में पिता सलीम खान के साथ देखा गया. सलमान के चेहरे पर तो स्माइल थी, लेकिन इस दौरान उनके पिता सलीम खान काफी टेंशन में नजर आ रहे थे. ब्लू कुर्ते में सलमान खान का ईद लुक देखते ही बन रहा था. एक्टर ने हाथ जोड़कर फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया किया और ईद की बधाई दी.
ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं