विज्ञापन

इस एक्टर ने मिथुन चक्रवर्ती को किया सबसे ज्यादा तंग, बोले- उसे एक मिनट का भी चैन...

एक तरफ जहां कई बॉलीवुड स्टार्स के बीच तनातनी और खींचातानी देखने को मिलती है, वही इंडस्ट्री के दो ऐसे भी सितारे हैं जो जब साथ मिलते हैं तो लग जाती है मस्ती की पाठशाला,

इस एक्टर ने मिथुन चक्रवर्ती को किया सबसे ज्यादा तंग, बोले- उसे एक मिनट का भी चैन...
सलमान खान का ये मस्ती भरा अंदाज देखा खुशी से उछल पड़ेंगे आप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिलती है. कुछ स्टार आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते आए हैं. ऐसे में सलमान खान और दोस्ती यारी की बात जब उठती है तो लोग मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जरूर लेते हैं. दोनों की उम्र में भी फर्क है और दोनों का दौर भी अलग अलग रहा है. लेकिन जब मस्ती और दोस्ती की बात आती है तो इन दोनों की जोड़ी वाकई शानदार दिखती है. सलमान और मिथुन दा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और दोनों ने हर बार शूटिंग पर जमकर एक दूसरे के साथ मस्ती की है. एक बार जब एक रियलिटी शो में मिथुन दा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि सलमान उनको सबसे ज्यादा तंग करते हैं.

जब मिथुन दा ने कहा सलमान खान सबसे ज्यादा तंग करते हैं

सिंगिंग रियलिटी शो में जब मिथुन दा गेस्ट बनकर आए तो होस्ट बने आदित्य नारायण ने उनसे पूछा कि किस स्टार ने आपको सबसे ज्यादा तंग किया है. उनको फोटो दिखाई गई जिसमें जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अक्षय कुमार और सलमान खान की तस्वीरें थीं. इस पर तुरंत मिथुन दा ने सलमान खान का नाम लिया. इस पर सभी लोग हंस पड़े. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो मिथुन दा बोले वो कुछ ज्यादा ही प्यार करता है मुझसे, जहां हम दोनों एक साथ होंगे वहां उसे एक मिनट का भी चैन नहीं होता है. वो आस पास घूमता रहेगा.


स्टेज पर सलमान खान के साथ बच्चा बन जाते हैं मिथुन दा

इसके साथ ही सलमान खान और मिथुन दा रियलिटी शो पर एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते देखे गए. वो झूला झूलते, नकली घोड़ों की सवारी करते भी दिखे. लगातार हंसते और हंसाते सलमान खान मिथुन दा के साथ काफी उत्साहित दिख रहे थे. नकली घोड़ों की सवारी करते वक्त तो सलमान खान ने मिथुन दा को  नीचे ही गिरा दिया और जमकर हंसने लगे. इसके बाद दोनों स्टेज पर ही साथ साथ साइकिल की सवारी करते देखे गए. सलमान साइकिल चला रहे थे और मिथुन दा पीछे बैठे थे. आपको बता दें कि दोनों ही स्टार्स एक दूसरे का बहुत ख्याल भी रखते हैं. सलमान खान ने मिथुन दा के साथ वीर, लकी- नो टाइम फॉर लव, युवराज, हीरोज  और किक फिल्म में काम किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: