विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

सलमान खान ने बुक कर ली ईद 2025, भाईजान से शानदार एक्शन करवाएंगे गजनी के डायरेक्टर

ईद 2025 में बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा सलमान खान का जलवा, सुपरस्टार ने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए गजनी फेम डायरेक्टर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदौस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से मिलाया हाथ

सलमान खान ने बुक कर ली ईद 2025, भाईजान से शानदार एक्शन करवाएंगे गजनी के डायरेक्टर
सलमान खान ने बुक की ईद 2025
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान को उनकी अगली फिल्म में देखने का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. सलमान की 2023 में टाइगर 3 रिलीज हुई थी. अब वह एक और बड़ी धमाकेदार फिल्म लेकर आने के लिए तैयार हैं. इस प्रोजेक्ट में बेहद टैलेंटेड लोग शामिल होने वाले हैं, जिसमें डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदौस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का नाम शामिल है. सलमान खान के पास हमेशा अपने फैंस की उत्सुकता को अगले स्तर पर लेकर जाने के लिए कुछ रहता है. ऐसे में सुपरस्टार एक बार फिर ईद 2025 पर लौटने के लिए तैयार हैं. इस बार सलमान साउथ के जाने-माने डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदौस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

ये पहला मौका नहीं है जब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाया है. बल्कि इनकी जोड़ी ने जुड़वां, मुझसे शादी करोगी, किक और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, किक के बाद दर्शकों द्वारा इनके साथ आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था जो अब जाकर खत्म हो रहा है. वहीं, ए.आर. मुरुगदौस गजनी, हॉलीडे: ए सोल्जर इस नेवर ऑफ ड्यूटी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कई हिट देने के लिए जाने जाते हैं. 

ए.आर. मुरुगदौस ने अपनी पहली हिंदी फिल्म गजनी के साथ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम किया था. दूसरी तरफ प्रोड्यूसर ने सलमान खान के साथ किक के जरिए 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com