
नहीं जाएंगे सलमान खान कैट की शादी में
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 3 दिन के फंक्शन के बाद आज दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉट में शादी के बंधन में बंधेंगे. वहीं इस शादी में फैंस को सलमान खान का बेसब्री से इंतजार है इसी बीच सलमान को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मीम्स भी छाए हुए हैं, लेकिन सोर्स की माने तो सलमान खान विक्की और कैट की शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
आमिर खान की वजह से सरोज खान और सलमान खान में हो गई थी कहासुनी, कोरियोग्राफर ने कहा था- रोटी अल्लाह देता है, तू नहीं
Bigg Boss OTT Hindi S2: बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान करेंगे होस्ट, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे एकदम फ्री
बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम स्माइल...हूबहू 90's का सलमान खान लगता है ये लड़का, देख फैन्स भी हुए कंफ्यूज, बोले- दूसरा भाईजान
क्यों नहीं आएंगे सलमान कैट की शादी में
बता दें कि 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरीना परेड जाने के लिए साउदी अरब की राजधानी रियाध जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है. इस पोस्ट में सलमान लिखते हैं 'हैल्लो रियाद .. 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरिना परेड ज़ोन में आप सभी के साथ होने की उम्मीद है' इस पोस्ट से फैंस खुश भी हैं और वहीं कुछ अभी भी उनकी कैट की शादी में मौजूदगी को लेकर इंतजार कर रहे हैं.
Hello Riyadh .. hope to c u all on 10th Dec at the International Arena Parade Zone…@Turki_alalshikh@RiyadhSeason@theJAEvents@patel_jordy#AdilJagmagia@SohailKhan@BeingSalmanKhan@TheShilpaShetty@Asli_Jacqueline@PDdancing@saieemmanjrekar@GuruOfficial#AayushSharmapic.twitter.com/nisCQulW6T
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 8, 2021
शादी में नहीं आएंगे घर के ये मेंबर
आपको बता दें कि कैट और विक्की की शादी में सलमान खान के पूरे परिवार को इनवाइट किया गया है, लेकिन इस शादी में सलमान खान की बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा खान को कोई इंवटेशन नहीं मिला है. बता दें कि अर्पिता खान शर्मा कैटरीना की अच्छी दोस्त हैं, वहीं India Today के एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्हें शादी का कोई भी इनवटेशन नहीं मिला है. रिपोर्ट की माने तो अर्पिता कहती हैं कि 'जब हमें शादी का कोई इनवटेशन मिला ही नहीं तो हम शादी कैसे अटेंड कर सकते हैं.'
बड़े प्रोजेक्ट पर है कैट की नजर
कैटरीना के काम की बात करें तो वे 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.