सालार पार्ट 1 – सीजफायर डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास, और होम्बले फिल्म्स के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट किए. फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, और इसकी सफलता ने इसके सीक्वल सालार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम को मच अवेटेड फिल्मों में से एक बना दिया है. फैंस इस महाकाव्य कहानी के अगले पार्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में, डायरेक्टर प्रशांत नील ने सीक्वल से एक अहम सीन की झलक शेयर की है, जिससे उत्साह और बढ़ गया है.
डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि सालार पार्ट 1 – सीजफायर में जो एक सीन है, जो पहले थोड़ा बढ़ा-चढ़ा सा लगता है, उसका एक गहरा मतलब है और ये सालार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम के एक बहुत ही शानदार मोमेंट से जुड़ा हुआ है. इस सीन में, देवा एक प्लास्टिक का चाकू उठाता है और उसकी मां, जिस किरदार को ईस्वरी राव ने निभाई हैं, उसे देखकर हैरान हो जाती हैं.
डायरेक्टर कहते हैं, “सालार में एक सीन है जहां देवा एक चाकू उठाता है और उसकी मां इसे एक डरावने सीन की तरह महसूस कराती हैं. क्या ये बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है? बिल्कुल नहीं. आपको पार्ट 2 का इंतजार करना पड़ेगा, तब आपको समझ आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया. ये सीन सालार 2 के सबसे शानदार सीन में से एक है, और इसके पीछे एक खास वजह है.”
Looks Like #Prabhas - #Salaar2 - TUNNEL FIGHT going to be a MADMAX 🔥🔥🔥🔥🔥
— GetsCinema (@GetsCinema) December 22, 2024
pic.twitter.com/w0pGEGvyaz
उनके इस खुलासे ने फैंस के बीच और भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, जो अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे यह भरोसा हो गया है कि शौर्यांगा पर्वम एक बेहतरीन और यादगार सिनेमेटिक अनुभव देने वाली है. सालार का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है और इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल्स में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं