
सिनेमाघरों पर इन दिनों फिल्म सैयारा छाई हुई है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और ये कमाई अभी रुकने वाली नहीं है. सैयारा 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. अब एक और लव स्टोरी सिनेमाघरों पर लगने वाली है. इस फिल्म का नाम धड़क 2 है. धड़क 2 सिनेमाघरों पर 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का फैंस को इंतजार है. धड़क 2 के ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. मगर क्या आपने एक चीज नोटिस की है? बॉलीवुड में कितनी ही अलग लव स्टोरी क्यों न बन जाए मगर उनके पोस्टर ज्यादातर एक जैसे ही होते हैं. इस लिस्ट में सैयारा के बाद आने वाली धड़क 2 और इससे पहले रिलीज हो चुकी आंखों की गुस्ताखियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म को करने के लिए सबसे ज्यादा बेताब थे संजय दत्त, 5 रुपये फीस लेने के लिए भी तैयार थे संजू बाबा
तीनों फिल्मों का पोस्टर है सेम
बॉलीवुड फिल्मों पर स्टोरी न होने का आरोप लगाया जाता है. फिल्में किसी न किसी फिल्म की कॉपी होती हैं. कई बार तो ये रीमेक होती हैं जिसकी वजह से बॉलीवुड से ज्यादा लोग साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं. फिल्मों की कहानी बेशक अलग हो लेकिन पोस्टर सेम होगा तो लोग कम ही देखने जाना पसंद करेंगे क्योंकि वो अंदाजा लगाने लगते हैं कि ये फिल्म भी पहले वाली की तरह होने वाली है. सोशल मीडिया पर फिल्मों के पोस्टर का एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें आंखों की गुस्ताखियां, धड़क 2 और सैयारा का पोस्टर एक साथ दिखाया गया है. पोस्टर में तीनों ही फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस सेम पोज देते नजर आ रहे हैं.
An instagram user pointed out the similar posters of all the recently released films ????
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
तीनों ही फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस एक-दूसरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर भी सेम तरीके से पोज दे रहे हैं. वीडियो के कमेंट में लोग उसी तरह के सेम पोज वाले बाकी फिल्मों के पोस्टर शेयर कर रहे हैं. आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं धड़क 2 इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं