
सारा अली खान के बचपन का वीडियो
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara ali khan) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती हैं. इन दिनों उनके शानदार फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं. सारा भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका खूब नाम है. 12 अगस्त को 26 साल की हो गई हैं उनके जन्मदिन पर सभी ने उन्हें अपने-अपने स्टाइल में विश किया था. वहीं पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने उनके बचपन का वीडियो शेयर किया था. जिसमें लिटिल सारा बहुत ही क्यूट लग रही हैं.
यह भी पढ़ें
VIDEO: भाई के ना मिलने पर परेशान हुईं सारा अली खान, चिल्ला-चिल्लाकर बुलाती रहीं 'इब्राहिम इब्राहिम'
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सारा-विक्की की फिल्म ने की तूफानी कमाई, संडे को कमा लिए इतने करोड़
सारा अली खान के 'नमस्ते दर्शकों' की लड़की ने की ऐसी मिमिक्री, रिएक्शन दिए बना नहीं रह पाईं 'जरा हटके जरा बचके' एक्ट्रेस
सारा के बचपन का वीडियो
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपनी बेटी सारा अली खान (Sara ali khan) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लिटिल सारा को पापा सैफ अपने साथ शूटिंग पर ले गए हैं और वहां उन्हें पानी पीला रहे हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ-साथ सारा वहां सभी का दिल जित लेती हैं. सभी सारा को खिलाने के लिए उनके पास जाते हैं. वीडियो में सारा काफी क्यूट लग रही हैं. उनका ये वीडियो देखा फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'तैमूर तो सारा की टू-कॉपी लगता है', तो दूसरे ने लिखा है 'छोटी सारा काफी क्यूट है'.
सारा का करियर
बता दें, सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था, जो कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा अली खान एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.