Vivek Oberoi Net Worth: जानें कितनी है विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ
विवेक ओबरॉय खुद को एक उम्दा एक्टर के तौर पर स्थापित तो कर ही चुके हैं वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. विवेक ओबरॉय ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन सिनेमा तक में अच्छा खासा नाम कमाया है. पिछले दिनों ये एक्टर अपनी नेटवर्थ को लेकर काफी चर्चाओं में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ 12 सौ करोड़ रु. से ज्यादा है. इस बारे में एनडीटीवी ने सीधे विवेक ओबरॉय से ही खास चर्चा की और जाना कि उनकी नेटवर्थ वाकई कितनी है. इस बारे में एक्टर ने भी खुलकर बात की. चलिए जानते हैं इन खबरों पर विवेक ओबरॉय ने किस तरह रिएक्ट किया.
करीब एक डेढ़ महीना पहले ये खबर आई थी विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ 12 सौ करोड़ रु. है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विवेक ओबरॉय ने फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस के जरिए ये नेटवर्थ खड़ी की है. इस बारे में एनडीटीवी ने विवेक ओबरॉय से खास बातचीत की. विवेक ओबरॉय ने अपनी नेटवर्थ के सवाल पर कहा कि लाइफ में एक प्वाइंट की मेहनत के बाद नंबर सिर्फ एक नंबर रह जाता है. उसमें जितने चाहें जीरो एड किए जा सकते हैं. लेकिन लाइफ का एम यानी कि उद्देश्य क्लियर होना चाहिए. और जो दौलत कमाई है उसका सही यूज भी पता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप अपनी वेल्थ को इंजॉय भी करें. लेकिन उसका सही इस्तेमाल भी करते रहें.
अपनी सक्सेस का पूरा क्रेडिट विवेक ओबरॉय माता रानी यानी कि देवी मां की कृपा को देते हैं और माता पिता के आशीर्वाद को देते हैं. उनका कहना है कि सबसे पहले तो खुद में इतना सार्मथ्य होना चाहिए कि आप कोई काम पूरा कर सको और कामयाबी के हकदार बनो. और जब कामयाबी मिल जाए, तब वो सबके आशीर्वाद से ही मिलती है. आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबरॉय के बेटे हैं. और, अपनी सक्सेस का क्रेडिट हमेशा अपने पापा को ही देते रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं