विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बिके इतने हजार टिकट, जानें कितना हो सकता है रणवीर और आलिया की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

करण जौहर बतौर निर्देशक लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशक के तौर पर कई हिट फिल्में बनाई है. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बिके इतने हजार टिकट, जानें कितना हो सकता है रणवीर और आलिया की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन
जानें कितना हो सकता है रणवीर और आलिया की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन
नई दिल्ली:

करण जौहर बतौर निर्देशक लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशक के तौर पर कई हिट फिल्में बनाई है. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. इस बीच फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन सामने आया गया है, जिसमें बताया गया है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म कितने करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने एडवांस बुकिंग (बुधवार, रात 11 बजे तक अपडेट) में लगभग 30,000 टिकट बेचे हैं. इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस के नंबर शामिल हैं. ऐसी उम्मीद है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टिकट रिलीज से पहले 80 से 90 हजार बिक सकती हैं. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मनना है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 8-10 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि पहले दिन के बाद फिल्म अपनी कमाई में रफ्तार पकड़ सकती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे. वहीं बतौर डायरेक्टर करण जौहर की आखिरी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी जो 2016 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज के लिए एक-एक सेगमेंट डायरेक्ट किए थे. लेकिन वह लगभग सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर फिल्म लेकर लौटे हैं. 

एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com