'पुष्पा द राइज' फिल्म से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खास लाइमलाइट में बनी हुई हैं. उनके चाहने वाले उनके फैशन और स्टाइल से इंस्पायर हैं वहीं उनके चाहने वालों के मन में एक सवाल भी रहता है जिसका जवाब देते हुए रश्मिका ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की हैं जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को 3.9 बार देखा जा चुका है.
फैंस ने पूछा खुश होने का राज
रश्मिका मंदाना के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लू कलर के डैनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं. जिसके ऊपर उन्होंने व्हाइट कलर का टॉप पहना है. वहीं इस पूरे आउटफिट को और भी अट्रैक्टिव उनका येलो शर्ग बना बना रहा है. इस वीडियो में वे पानी का ग्लास हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं और लगातार डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे कैप्शन में लिखती हैं- 'लोग पूछते हैं कि मैं हमेशा खुश कैसे रहती हूं'. फिलहाल तो वीडियो देखने के बाद मालूम पड़ता है कि समय पर पानी पीना ही उनके खुशमिजाज अंदाज का राज है. बता दें कि वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप कितनी क्यूट हो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है.
अमिताभ बच्चन के साथ आएंगी नजर
रश्मिका के काम की बात करें तो वे अब जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी इसके बाद वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी उनके फैंस को उनकी इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं