विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

रणवीर सिंह पर कोरोना लॉकडाउन का हुआ गहरा असर, बोले- निठल्ले बने रहने का भी एक चार्म है...

देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सोशल मीडिया पर बेहद खामोश रहे हैं.

रणवीर सिंह पर कोरोना लॉकडाउन का हुआ गहरा असर, बोले- निठल्ले बने रहने का भी एक चार्म है...
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लॉकडाउन लाइफ को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सोशल मीडिया पर बेहद खामोश रहे हैं. रणवीर सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन का जिंदगी पर क्या असर पड़ा रहा है, इसके बारे में विस्तार से बात की है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, 'मैं लॉकडाउन के इस पीरियड के साथ बहुत अलग तरीके से जुड़ा रहा हूं. पहले 2 हफ्तों में यह कुछ और ही लग रहा था, फिर पहला महीना बीता, फिर डेढ़ महीना और अब पूरे 2 माह बीत चुके हैं. तो मैं अलग-अलग फेज से गुजर रहा था. हर दिन जब आप सुबह उठते हैं और न्यूज देखते हैं, पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है तो पता चलता है कि विकट स्थिति है. यह बड़ा डिस्टर्बिंग होता है, भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हमारे सभी भाइयों-बहनों के साथ इस अभूतपूर्व महामारी के दौरान घट रही चीजों को देख कर आप विचलित हो जाते हैं.'

सुपरस्टार ने महसूस किया है कि भारत और विश्व स्तर पर जो हो रहा है, वह दिल पर किसी बोझ की तरह लदा हुआ है. जैसे-जैसे कोरोना के मामले और मौतें दुनिया भर में बढ़ती रहीं, रणवीर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जुड़े रहने में असमर्थ हो गए. वह बताते हैं, 'आपको पता है कि दुनिया किस संकट का सामना कर रही है, यह एक ग्लोबल क्राइसिस है और सचमुच आपके दिल पर भारी है. तो मैं इसमें अपने ढंग से कुछ इस तरह सिर खपा रहा था कि इसका मुझ पर मानसिक और इमोशनल असर हुआ. इसके चलते मैं किसी व्यक्ति या घटना के साथ खुद को सार्वजनिक रूप से इंगेज करने लायक नहीं रहा.'

हालांकि यह ब्रिलियंट एक्टर अब तक पॉजिटिव बना हुआ है और उसे उम्मीद है कि जल्द ही सबको आशा की किरण नजर आएगी. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, 'मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं इस समय का हर पॉसिबल तरीके से पॉजिटिव यूज करूं. इस मनहूस सिनैरियो में पॉजिटिव होने, ऑप्टिमिस्टिक बने रहने, आशा की किरण खोजने, चीजों का ब्राइटर साइड देखने की कोशिश कर रहा हूं. तो मैंने इस समय का उपयोग हाइबरनेट होने और निठल्ला बनकर बैठे रहने की खुशी को महसूस किया है. इसका भी अपना एक चार्म है.'

अपनी हेक्टिक शूटिंग और प्रमोशन शेड्यूल के चलते पिछले पांच वर्षों से दम लेने की फुर्सत न पाने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस लॉकडाउन का इस्तेमाल रेजुवनेट होने के लिए कर रहे हैं. वह बताते हैं, 'मैं मानता हूं कि इससे पहले लाइफ किसी पागलपन की तरह, बड़ी हेक्टिक रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. मुझे लगा कि मैं सिर्फ चलते रहने को ही महत्व देकर गोल-गोल घूम रहा था, बार-बार एक ही तरह की चीजें कर रहा था, लेकिन कोई प्रोग्रेस नहीं हो रही थी; खासकर पद्मावत, सिम्बा, गली बॉय के बाद. पिछले साल डेढ़ साल से मेरा वर्क लोड इस लेवल तक बढ़ गया था कि लगा मैं बर्न आउट हो जाऊंगा. मैंने इस पीरियड को रडार के नीचे रहते हुए जिया है, जिसे ऑफ द ग्रिड कहा जाता है.' 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, 'एक तरह से यह लॉकडाउन पीरियड मेरे लिए एकदम सही समय पर आया है. इस पीरियड में मैंने इंट्रोस्पेक्ट किया, खुद पर फोकस किया. एक्टर होने के नाते कहा जाता है कि आप ही प्लेयर हैं और आप ही इंस्ट्रुमेंट हैं –हमें मिला शरीर, ये नश्वर बर्तन, इसके हम वादक हैं और यही हमारा साज है. इसलिए खुद पर फोकस करना और अपनी पत्नी के साथ समय बिताना वाकई गजब का अनुभव साबित हुआ. शादी के बाद हम दोनों पागलों की तरह बिजी हो गए थे. ऐसे में हमें एक-दूसरे को अलग ढंग से री-डिस्कवर करने और एक-दूसरे से बॉन्ड मजबूत करने का समय दे दिया गया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com