![5-6 नहीं पूरी 11 लग्जरी कार का मालिक हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, आखिरी वाली कार 6 करोड़ की 5-6 नहीं पूरी 11 लग्जरी कार का मालिक हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, आखिरी वाली कार 6 करोड़ की](https://c.ndtvimg.com/2023-06/8vok3ij8_ranbir-singh-alia-bhatt_640x480_30_June_23.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और सक्सेसफुल कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक दमदार गाड़ी की एंट्री की है, जिसमें उन्होंने नई लेक्सस एलएम खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा है और इस गाड़ी में वो अपनी बेटी राहा कपूर के साथ चिल आउट करते भी नजर आएं. ऐसे में चलिए आज हम आपको दिखाते हैं आलिया का लग्जरी कार कलेक्शन, जिसमें एक दो नहीं बल्कि 11 दमदार गाड़ियां हैं.
रणबीर कपूर आलिया भट्ट का कार कलेक्शन
लेक्सस एलएम (2.50 करोड़ रुपये)
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 (6 करोड़ रुपये)
लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (4 करोड़ रुपये)
ऑडी ए8 एल (1.71 करोड़ रुपये)
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 (2.28 करोड़ रुपये)
ऑडी आर8 (2.72 करोड़ रुपये)
लैंड रोवर - रेंज रोवर वोग (2.8 करोड़ रुपये)
ऑडी ए6 (70 लाख रुपये)
बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ (1.8 करोड़ रुपये)
ऑडी Q5 (79 लाख रुपये)
ऑडी Q7 (94 लाख रुपये)
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपूर खानदान के वारिस रणबीर कपूर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपए हैं. वहीं, आलिया भट्ट भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक है और उनकी नेटवर्थ उनके पति रणबीर कपूर से ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 550 करोड़ की मालकिन हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी राहा कपूर के नाम से मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी बंगला खरीदा है, इसके इंटीरियर का काम चल रहा है. इस बंगले का नाम कृष्णा राज है. इस साल के अंत तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के साथ यहां शिफ्ट हो सकते हैं. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जोरदार तैयारी कर रहे है और कहा जा रहा है कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं