देशभर में कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा कर रखा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और इसकी वजह से बहुतों की जान भी जा रही है. ऐसे में देशभर में बहुत से लोगों ने जरूरतमंदों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. वहीं, साउथ में भी एक बड़ी संख्या में लोग कोविड महामारी की मार को झेल रहे हैं. कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए तमिलनाडु में सरकार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष (CM Relief Fund) में लगातार योगदान आना जारी है. ऐसे में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी 50 लाख रुपये का बड़ा योगदान करने का फैसला किया है. रजनीकांत (Rajinikanth) के इस नेक कदम की हर ओर सराहना हो रही है.
रजनीकांत (Rajinikanth Donates 50 Lakhs) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘‘लोगों को सरकार द्वारा लगाए गए कोविड-19 पाबंदियों का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए और तभी महामारी पर काबू पाया जा सकता है. यह लोगों से मेरी अपील है”. रजनीकांत (Rajinikanth) ने सोमवार को चीफ मिनिस्टर एम के स्टालिन से मुलाक़ात की और 50 लाख रुपये का चेक दिया. वहीं, सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन कलानिधि मारन ने भी स्टालिन को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है.
Only if the people of #TamilNadu abide by the rules and regulations imposed by the govt, can #Corona be defeated!!!
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) May 17, 2021
-#SuperstarRajinikanth#Superstar @rajinikanth Met Honorable Chief Minister @mkstalin today & donated ₹50 lakhs to the #TNCMPublicRelieffund @arivalayam pic.twitter.com/mwzz9uc5NH
इससे पहले रविवार को तमिलनाडु सरकार ने बताया था कि उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए एक तेरह सदस्यीय विधायक सलाहकार कमिटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कर रहे हैं. इस कमिटी में COVID-19 महामारी से निपटने के लिए विधान सभा के कुछ सदस्य भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं