विज्ञापन

बाहबुली डायरेक्टर राजामौली की अगली फिल्म का कितना होगा बजट, कितने पार्ट में होगी रिलीज- पढ़ें सारे डिटेल्स

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. जानें कितने पार्ट में होगी रिलीज और कितना है फिल्म का बजट.

बाहबुली डायरेक्टर राजामौली की अगली फिल्म का कितना होगा बजट, कितने पार्ट में होगी रिलीज- पढ़ें सारे डिटेल्स
बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की अगली फिल्म के डिटेल्स आए सामने
नई दिल्ली:

बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी एक और फिल्म लेकर जल्द दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं. इस मूवी से जुडी जो डिटेल्स सामने आ रही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि फिल्म बिग बजट होने वाली है. इतना ही नहीं इस फिल्म की भी दर्शकों को दो किश्तें देखने को मिल सकती हैं. वैसे भी एसएस राजा मौली उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जो बेहतरीन सिनेमा रचने के लिए जाने जाते हैं. भारत के सिर पर ऑस्कर का ताज सजाने वाले चंद लोगों में वो भी शामिल हैं. तो, जाहिर है लोगों को उनकी अपकमिंग मूवी का इंतजार जरूर होगा. चलिए जानते हैं कि उनकी मूवी कब आएगी और कितना होगा उसका बजट.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ये ट्वीट किया है. इस ट्वीट के मुताबिक एसएस राजामौली की अगली फिल्म उनकी 29वीं फिल्म होगी. जिसे फिलहाल एसएसएमबी 29 कहा जा रहा है. उनके ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म के लिए पूजा जनवरी में होगी. संभवतः ये पूजा फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर होगी. इसके बाद फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होगा साल 2027 में और दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज होगा. यानी फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म का बजट हो एक हजार करोड़ रुपये.

एसएस राजामौली ने एक से बढ़ कर एक फिल्में बनाई हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में ईगा जैसी फिल्म शामिल है. बाहुबली मूवी के साथ वो पैन इंडिया डायरेक्टर बने. इस मूवी का जलवा विदेशों में भी खूब रहा. इसके बाद वो आरआरआर मूवी के जरिए दुनिया भर में छा गए. इस फिल्म को छह अलग-अलग कैटेगरीज में नेशनल अवॉर्ड मिले थे. आरआरआर मूवी के गाने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं. जिसके बाद ऑस्कर जीतने वाली आरआरआर पहली भारतीय फिल्म बन गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com