विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

आज हमें मालूम हुआ है.... 64 साल पहले आई इस फिल्म को देखने के बाद जब दिलीप कुमार के घर रात के डेढ़ बजे पहुंच गए थे राज कुमार

रजा मुराद ने बताया कि कैसे रात डेढ बजे दिलीप कुमार की तारीफ करने के लिए राज कुमार पहुंच गए थे उनके घर.

आज हमें मालूम हुआ है.... 64 साल पहले आई इस फिल्म को देखने के बाद जब दिलीप कुमार के घर रात के डेढ़ बजे पहुंच गए थे राज कुमार
Raj Kumar reached Dilip Kumar house: दिलीप कुमार की तारीफ में राज कुमार ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

राज कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जबकि वह अपनी बात रखने में बिल्कुल भी हिचक नहीं दिखाते थे. इसी का जिक्र बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन रजा मुराद ने किया, जिन्होंने एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे गंगा जमुना देखने के बाद भारतीय सिनेमा के एक और आइकन दिलीप कुमार के लिए राज कुमार ने उनकी तारीफ की थी. रजा मुराद ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, 'गंगा जमुना' देखने के बाद, राज कुमार रात 1:30 बजे दिलीप कुमार के घर गए. 

रजामुराद ने खुलासा करते हुए कहा, "उन्होंने दिलीप कुमार से कहा, 'गंगा जमुना देखने के बाद, मुझे पता चला है कि इस देश में केवल दो एक्टर हैं, राजकुमार और दिलीप कुमार.' उनके मन में उनके लिए बहुत सम्मान था." 

बता दें, बॉलीवुड में राज कुमार का 1926 में कुलभूषण पंडित के रूप में जन्म हुआ. वे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर से भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक बन गए. उनकी पहली फिल्म, 'रंगीली' (1952) ने उन्हें तुरंत स्थापित नहीं किया, लेकिन 'मदर इंडिया' (1957) ने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में एक अग्रणी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया.

दशकों के करियर में, राज कुमार ने 70 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया, जिनमें 'पाकीज़ा' (1972) और 'वक़्त' (1965) जैसी मशहूर फ़िल्में शामिल हैं. राज कुमार का 1996 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया, और वे अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए जो आज भी अभिनेताओं और फ़िल्म निर्माताओं को प्रेरित करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com