विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2018

Raid से 85 साल की इस एक्ट्रेस ने किया डेब्यू: काजोल ने पोस्ट किया Video, मस्तमौला अंदाज Viral

काजोल ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः “लीजिए अम्मा आ गईं...आपका मन भी करेगा उन्हें घर ले जाने को.”

Raid से 85 साल की इस एक्ट्रेस ने किया डेब्यू: काजोल ने पोस्ट किया Video, मस्तमौला अंदाज Viral
अजय देवगन की 'रेड' से पुष्पा जोशी ने किया डेब्यू.
नई दिल्ली: अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म Raid बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है और फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर की लाइफ दर्शकों को पसंद भी आ रही है. लेकिन दिलचस्प फिल्म में 85 साल की पुष्पा जोशी हैं. उन्होंने ‘रेड’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है, और फिल्म में वे सौरभ शुक्ला के मां के रोल में हैं. फिल्म की पूरी यूनिट ने उनका काफी ख्याल रखा और अब अजय देवगन की पत्नी और टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पुष्पा जोशी फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं और वह भी बहुत ही मस्तमौला अंदाज में.

अजय देवगन की 'रेड' देखने उमड़े दर्शक, दो दिन में कमा लिए इतने करोड़
 
 

Here comes Amma... you will want to take her home. #Raid

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on


वे इस वीडियो में कह रही हैं, “जियो बुढ़ापा ऐसे जैसे बचपन लौटा आज, कटे जिंदगी जैसे बाप के अपना राज...” उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने के लिए कहा है. काजोल ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः “लीजिए अम्मा आ गईं...आपका मन भी करेगा उन्हें घर ले जाने को.”

Raid Movie Review: दमदार एक्टिंग से अजय देवगन ने जीता दर्शकों का दिल
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अजय देवगन के घर में भी पड़ चुकी है Raid, एक इंटरव्यू में किया खुलासा

‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने उनके डेब्यू पर कहा था, “पुष्पा जोशी सेट पर हर किसी की प्रिय थीं. हर कोई उनके साथ समय गुजारना चाहता था क्योंकि वे बहुत ही चार्मिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. वे 85 साल की हैं लेकिन वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. उनको अपनी लाइनें याद रहती हैं, वे हमेशा मुस्कराती रहतीं और ऊर्जा से सराबोर नजर आतीं. उनके साथ काम करके वाकई बहुत मजा आया.” ‘रेड’ में अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं.

VIDEO: मिलिए फिल्म RAID की टीम से...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com