6 अक्टूबर को रिलीज होगी 'जूली 2'
नई दिल्ली:
'जूली 2' के एरोटिक टीजर के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. इस टाइटल ट्रैक में साउथ सेंसेशन राय लक्ष्मी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं. पूरे गाने में एक्ट्रेस अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. गाने को अनुपम खेर ने गाया है जबकि लिरिक्स समीर अंजान की है. इस पार्टी नंबर का म्यूजिक रूह बैंड ने तैयार किया है. यह फिल्म 2004 में रिलीज फिल्म 'जूली' का सीक्वल है.
यह भी पढ़ेंः हॉट तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं 'जूली 2' की एक्ट्रेस, धोनी से भी जुड़ चुका नाम
देखें, 'जूली 2' के पहले सॉन्ग का वीडियो.
दीपक शिवदासानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निलहानी हैं. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली इस फिल्म में राय लक्ष्मी के अलावा रति अग्निहोत्री, आदित्य श्रीवास्तव, रवि किशन और निशिकांत कामत अहम रोल में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘संस्कारी’ पहलाज निहलानी का यू-टर्न, जोड़ा ‘जूली-2’ से नाता
फिल्म से साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. राय लक्ष्मी भले ही इंडस्ट्री के लिए नई हों, लेकिन भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर वह पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
VIDEO: औरत के सम्मान पर बोलीं कंगना रनोट ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः हॉट तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं 'जूली 2' की एक्ट्रेस, धोनी से भी जुड़ चुका नाम
देखें, 'जूली 2' के पहले सॉन्ग का वीडियो.
दीपक शिवदासानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निलहानी हैं. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली इस फिल्म में राय लक्ष्मी के अलावा रति अग्निहोत्री, आदित्य श्रीवास्तव, रवि किशन और निशिकांत कामत अहम रोल में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘संस्कारी’ पहलाज निहलानी का यू-टर्न, जोड़ा ‘जूली-2’ से नाता
यह भी पढ़ेंः हॉट तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं 'जूली 2' की एक्ट्रेस, धोनी से भी जुड़ चुका नाम
फिल्म से साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. राय लक्ष्मी भले ही इंडस्ट्री के लिए नई हों, लेकिन भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर वह पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
VIDEO: औरत के सम्मान पर बोलीं कंगना रनोट ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...