विज्ञापन

Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: 2025 में भी वाइल्ड फायर है पुष्पा 2, 28वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही रूल

Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 2024 में तो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी लाई ही. लेकिन 2025 में भी फिल्म की आंधी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: 2025 में भी वाइल्ड फायर है पुष्पा 2, 28वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही रूल
Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 का जलवा 2024 में तो देखने को मिला. लेकिन 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ही दिया. साल के पहले दिन पर पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.15 करोड़ रहा है, जिसमें तेलुगू में 3.15 करोड़, हिंदी में 6.25 करोड़, तमिल में 45 लाख, कन्नड़ में 4 लाख और मलयालम में 1 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जिसके बाद 1184.65  करोड़ की कमाई फिल्म ने भारत में की है. 

बता दें कि तेलुगू में 330.53 करोड़ की कमाई करने वाली पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन कर कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 774.65 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं तमिल में 57.65 करोड़ की कमाई की है. इसके चलते एनिमल, जवान, पठान और सालार जैसी फिल्मों को पुष्पा 2 ने पीछे छोड़ दिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1700 करोड़ पार की कमाई ने सिर्फ दंगल के अलावा सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. 

पुष्पा 2 ट्रेलर

पुष्पा 2: कितना है बजट | Pushpa 2 

रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

पुष्पा 2: ओटीटी रिलीज | Pushpa 2 OTT Release

पुष्पा 2 सिनेमाघरों में अपना सफर खत्म कर लेने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 को लगभग 275 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

पुष्पा 2: स्टार कास्ट | Pushpa 2 Cast & Crew

सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. जहां अल्लू अर्जुन पुष्पराज के रूप में लौट रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी श्रीवल्ली और शेखावत के रूप में फिल्म में अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिला. फिल्म के ट्रेलर को पटना के गांधी मैदान में भारी भीड़ के बीच रिलीज किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com