विज्ञापन
Story ProgressBack

मुझे अब तुम से डर लगने लगा है, तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या- प्रपोज डे पर इस शायरी से जीतें दिल

Propose Day Shayari: 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे आता है. प्रपोज डे पर चुनिंदा शायरी.

Read Time: 2 mins
मुझे अब तुम से डर लगने लगा है, तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या- प्रपोज डे पर इस शायरी से जीतें दिल
Happy Propose Day 2024: प्रपोज डे पर पढ़ें इश्किया शायरी
नई दिल्ली:

Propose Day Shayari: इश्क का इजहार, ऐसी चीज है जो हर किसी के लिए बेहद खास होता है. लेकिन किसी के सामने अपने दिल की बात कहना कोई आसान काम नहीं है. वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. 7 फरवरी को रोज डे (गुलाब डे) मनाया जगया है. 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपने इश्क का इजहार करते हैं. इश्क के इजहार के लिए कई लोग फिल्मी अंदाज को कॉपी करते हैं तो कई शायरी के जरिये अपने दिल की बात कहने में यकीन करते हैं. बता दें कि 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे आता है. प्रपोज डे पर हम आपके लिए कुछ शायरी लाए हैं जिनसे आप इश्क का इजहार कर सकते हैं. 

प्रपोज डे शायरी

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं 
ख़ुमार बाराबंकवी

दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे 
लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं 
जलील 'आली'

इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है 
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है 
अकबर इलाहाबादी

मुझे अब तुम से डर लगने लगा है 
तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या 
जौन एलिया

तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता 
लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी 
अहमद नदीम क़ासमी

एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के 
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है 
जोश मलीहाबादी

सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तिफ़ाक़ 
कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई 
जलील मानिकपूरी

कोई मिला ही नहीं जिस से हाल-ए-दिल कहते 
मिला तो रह गए लफ़्ज़ों के इंतिख़ाब में हम 
अलीना इतरत

कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो 
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो 
प्रियंवदा इल्हान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रभास की Kalki 2898 AD को देखने के लिए आपको चाहिए होंगे इतने घंटे, मेकर्स को यकीन आखिर सेकंड तक दर्शकों को बांध कर रखेगी फिल्म
मुझे अब तुम से डर लगने लगा है, तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या- प्रपोज डे पर इस शायरी से जीतें दिल
हरे रामा हरे कृष्णा के लिए जीनत अमान नहीं थीं पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था देव आनंद की बहन का रोल
Next Article
हरे रामा हरे कृष्णा के लिए जीनत अमान नहीं थीं पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था देव आनंद की बहन का रोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;