वैलेंटाइंस डे भले ही 14 फरवरी को आता है, लेकिन 7 फरवरी से ही कुछ खास दिन दस्तक देने शुरू कर देते हैं. वैलेंटाइंस वीक (Valentines Week) 7 फरवरी से शुरू होता है और पहला दिन रोज डे (Rose Day) होता है. रोज यानी खूबसूरत गुलाब का दिन जो इश्क के इजहार में काफी मायने हैं. इसका इशारा हमें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिल चुका है. ऐसे में रोज डे 2024 (Rose Day Shayari) पर उर्दू के मशहूर शायरों की इश्कियां शायरी पर नजर डालते हैं. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है. 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है. 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे आता है.
रोज डे पर शायरी
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
अफ़ज़ल इलाहाबादी
कुछ ऐसे फूल भी गुजरे हैं मेरी नजरों से
जो खिल के भी न समझ पाए जिंदगी क्या है
आजाद गुलाटी
अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं
कोई जो पूछे तो कह दूंगा उस ने भेजे हैं
इफ्तिखार नसीम
लोग कांटों से बच के चलते हैं
मैंने फूलों से जख्म खाए हैं
अज्ञात
कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें
फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें
अख्तर शीरान
आज भी शायद कोई फूलों का तोहफा भेज दे
तितलियां मंडला रही हैं कांच के गुल-दान पर
शकेब जलाली
हम ने कांटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं
अज्ञात
फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़
कांटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख
असअ'द बदायुंनी
निकल गुलाब की मुट्ठी से और ख़ुशबू बन
मैं भागता हूँ तिरे पीछे और तू जुगनू बन
जावेद अनवर
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
जावेद अनवर
हसरत-ए-मौसम-ए-गुलाब हूं मैं
सच न हो पाएगा वो ख़्वाब हूँ मैं
नीना सहर
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ
अलीना इतरत
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
इफ़्तिख़ार राग़िब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं