विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2021

Priya Prakash Varrier का नया सॉन्ग रिलीज, कभी पिया हुक्का तो कभी Beach पर किया डांस- देखें Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की तेलुगू फिल्म 'चेक (Check)' का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जिसे खूब पसंद किया गया था. अब फिल्म का नया गाना 'निन्नू चुड़ाकुंडा' रिलीज हो गया है.

Priya Prakash Varrier का नया सॉन्ग रिलीज, कभी पिया हुक्का तो कभी Beach पर किया डांस- देखें Video
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की तेलुगू फिल्म 'चेक (Check)' का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जिसे खूब पसंद किया गया था. अब फिल्म का नया गाना 'निन्नू चुड़ाकुंडा' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. यही नहीं ट्विटर पर #PriyaPrakashVarrier हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है. इस तरह सोशल मीडिया सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ने अपने अंदाज से फैन्स का दिल जीता है. इस सॉन्ग में वह कभी हुक्का पीते हुए नजर आ रही हैं तो कभी समुद्र किनारे बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में डांस कर रही हैं.

यूपी के बागपत में पत्ते की एक चाट के लिए जमकर चले लट्ठ, Video शेयर कर ऋचा चड्ढा बोलीं- ये सच है...

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) के साथ इस सॉन्ग में एक्टर नितिन हैं. इस सॉन्ग का म्यूजिक कल्याणी मलिक ने दिए हैं जबकि लिरिक्स श्री मणि के हैं. इस गाने को हरिचरण और शक्तिश्री गोपालन ने गाया है. 'चेक' फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर के अलावा इस फिल्म में मुख्य भूमिका सुपरस्टार निथिन (Nithiin) भी हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी वकील के दमदार रोल में नजर आ रही हैं.

Kumar Vishwas 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' से बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू, जैकी भगनानी हैं प्रोड्यूसर- पढ़ें पूरे डिटेल्स

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फिल्म 'चेक' (Check) को चंद्रशेखर येलेती डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्‍म 26 फरवरी  को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में नितिन कैदी के रोल में नजर आते हैं जबकि रकुल प्रीत सिंह फिल्‍म में क्रिमिनल वकील के रोल में हैं. इस तरह फिल्म में एक्शन और थ्रिलर की जबरदस्त डोज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com