प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक आंख के इशारे ने पूरे देश का दिल जीत लिया था. उसके बाद विंक क्वीन सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. यही नहीं, वह फिल्मों में भी बराबर बनी हुई हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Dance Video) जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के सॉन्ग 'बोलो ता रा रा' पर खूब डांस कर रही हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का यह वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है जिसमें वह मंच पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहन रखी है और वह स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर को डांस करते देख वहां मौजूद लोग भी उन्हें खूब चीयर कर रहे हैं. इस फंक्शन के प्रिया प्रकाश वारियर के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर चल रहे हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने 'विंक और फायर गन' के इशारे से पूरे देख में धूम मचाकर रख दी थी. प्रिया प्रकाश वारियर की लोकप्रियता उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को देखकर बखूबी समझी जा सकती है जिस पर उनके 71 लाख फॉलोअर्स हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं