
सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना जल्द सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. उनकी यह कॉमेडी फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की री रिलीज को लेकर सलमान खान और आमिर खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार की मुश्किलें बढ़ाने बॉक्स ऑफिस पर साउथ की सबसे बड़ा सुपरस्टार आने वाला है. इस सुपरस्टार का नाम प्रभास है, जिनकी भी एक पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म वर्षम सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.वर्षम पहली बार सिनेमाघरों में साल 2004 में रिलीज हुई थी. जिसे बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था. इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा ने प्रभास के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया और आज भी उनके प्रशंसक इसे पसंद करते हैं. अब यह फिल्म 23 मई, 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
#Varsham Grand Re-Releasing India Wide On 23rd May 💥💥#Varsham4K pic.twitter.com/Zt0AuZZrR0
— Daya Arjun (@DayaArjun2) April 15, 2025
वर्षम में तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन दिवंगत शोभन ने किया था. इस फिल्म का निर्माण एमएस राजू ने किया था और इसमें देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित एक लोकप्रिय साउंडट्रैक है. इसके री रिलीज़ होने से पुराने प्रशंसकों की यादें ताज़ा होने और नई पीढ़ी को प्रभास के पुराने काम का स्वाद चखने का मौका मिलने की उम्मीद है. आने वाली फिल्मों और सरप्राइज के साथ, प्रभास की रफ़्तार धीमी होने का कोई संकेत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं