विज्ञापन

बाहुबली को मिल गई रियल लाइफ देवसेना! 45 की उम्र में घर बसाने की तैयारी में प्रभास? इन्होंने दिया बड़ा हिंट

प्रभास लाखों दिलों पर राज करते हैं, जिसमें फीमेल फैंस की तादाद भी काफी ज्यादा है. वो एक इशारा भर कर दें तो उनसे शादी करने वाली हसरतमंद हसीनाओं की लंबी कतार लग जाएगी. शायद यही वजह है कि प्रभास की शादी की अफवाहें अक्सर उड़ती रहती हैं.

बाहुबली को मिल गई रियल लाइफ देवसेना! 45 की उम्र में घर बसाने की तैयारी में प्रभास? इन्होंने दिया बड़ा हिंट
क्या सच में शादी करने वाले हैं प्रभास?
नई दिल्ली:

बाहुबली मूवी की रिलीज के बाद से ही प्रभास लाखों दिलों पर राज करते हैं, जिसमें फीमेल फैंस की तादाद भी काफी ज्यादा है. वो एक इशारा भर कर दें तो उनसे शादी करने वाली हसरतमंद हसीनाओं की लंबी कतार लग जाएगी. शायद यही वजह है कि प्रभास की शादी की अफवाहें अक्सर उड़ती रहती हैं. और ये हैंडसम स्टार उन खबरों को नकारता रहता है. एक बार फिर उनकी शादी का हिंट मिल रहा है. लेकिन इस बार उनकी शादी का हिंट किसी रेनडम पोस्ट से नहीं आ रहा है. बल्कि एक जाने माने ट्रेड एनालिस्ट ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद 45 साल के इस एक्टर के फैन्स फिर ये जानने को बेताब हैं कि क्या वो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

क्या पोस्ट में मिला शादी का हिंट?

ये फिल्म ट्रेड एनालिस्ट है मनोबाला विजय बालन, जो अक्सर साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं. किस हीरो की मूवी कब आएगी. कौन सी साउथ इंडियन मूवी ने कितना बिजनेस किया है. ये सारी जानकारी अक्सर उनके ट्वीट के जरिए मिल जाती है. इस बार मनोबाला विजय बालन ने जो ट्वीट किया है, उसे देखने के बाद बाहुबली स्टार प्रभास की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसा कुछ डायरेक्ट नहीं लिखा है. मनोबाला विजय बालन ने अपने नए पोस्ट में सिर्फ प्रभास लिखा है. इसके बाद एक महल वाला इमोजी लगाया है और फिर व्हाइट ब्राइडल ड्रेस वाला दुल्हन का इमोजी लगाया है.

फैन्स ने पूछे सवाल

इस पोस्ट को देखने के बाद से ही प्रभास के फैन्स खासे एक्साइटेड हैं, जो ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या प्रभास की शादी होने वाली है. कुछ फैन्स ये भी जानना चाहते हैं कि वो कौन है जिससे प्रभास की शादी होने वाली है. उन्होंने सीधे सीधे अनुष्का शेट्टी का नाम लिख कर पूछा है कि क्या प्रभास उन्हीं से शादी करने वाले हैं. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब प्रभास की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है. ऐसी खबरें पहले भी जोर पकड़ती रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com