विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

'बाहुबली' स्टार प्रभास ने शादी को लेकर बताया अपना प्लान, सलमान खान से यूं जोड़ा कनेक्शन

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच उनके और कृति सेनन की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है.

'बाहुबली' स्टार प्रभास ने शादी को लेकर बताया अपना प्लान, सलमान खान से यूं जोड़ा कनेक्शन
प्रभास ने शादी को लेकर शेयर किए प्लान्स
नई दिल्ली:

बाहुबली स्टार प्रभास बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों पर ही राज करते हैं. वहीं फैंस उनकी शादी कब होगी इस सवाल का जवाब तलाशते रहते हैं. इसी बीच पॉपुलर तेलुगु चैट शो अनस्टॉपेबल के अपकमिंग एपिसोड में प्रभास अपनी शादी और लव लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब देते दिखेंगे. वहीं शो के नए प्रोमो में वह दबंग खान यानी सलमान खान का भी जिक्र करते नजर आएंगे. इसके अलावा वह अपने दोस्त रामचरण से भी बात करेंगे. 

शो के नए प्रोमो में शादी का सवाल पूछे जाने पर, बाहुबली स्टार मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहेंगे कि वह सलमान खान के शादी के बाद ही अपना घर बसाएंगे. इसके अलावा होस्ट और एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान होस्ट प्रभास से पूछते हैं कि क्या वह फीमेल फैन फॉलोइंग को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ करते हैं या महिलाएं ही उनके प्यार में पड़ जाती हैं. इस पर एक्टर मजाकिया अंदाज में जवाब देते नजर आते हैं. इसके अलावा फोन पर एक्टर रामचरण से बातचीत के दौरान प्रभास कहते नजर आते हैं कि वह उनके दोस्त हैं या दुश्मन, जिस पर ऑडियंस हंसती हुई नजर आती है.

टीजर देखकर एक्साइटेड हुए फैंस

हाल ही में महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण के निधन की बात करते हुए भी प्रभास नजर आए. वहीं इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा गया, "वह सब कुछ जो आप जानना चाहते थे और हर तरह से आप उसे पसंद करते हैं... डार्लिंग #Prabhas अपने मजाकिया अंदाज में #nandmuribalakrishna के साथ #UnstoppableWithNBKS2 पर." टीजर पोस्ट करते ही फैंस का रिएक्शन सामने आया है. वहीं फैंस एक्टर की पर्सनल बातों को जानने के बाद बेहद खुश हैं.

बता दें, प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच उनके और कृति सेनन की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com