कबीर सिंह और एनिमल हिट फिल्में देने के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म के लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी अगली फिल्म का नाम स्पिरिट है.संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले हैं. उनकी यह एक बिग बजट फिल्म है. स्पिरिट में प्रभास की मौजदूगी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. साथ इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक हैं कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में प्रभास के साथ कौन एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.
अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिरिट में प्रभास के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मृणाल ठाकुर सुपर 30, आई नाना और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं.स्पिरिट को लेकर चल रही अफवाहों की मानें तो संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रियल लाइफ कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान खलनायक की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि स्पिरिट में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. संदीप रेड्डी वांगा अपनी जिस तरह की फिल्मों के लिए मशहूर है स्पिरिट में उनकी कहानी कुछ ऐसी ही दिखने वाली है. सूत्रों की मानें तो फिल्म के हर किरदार का एक उद्देश्य है और यह संदीप रेड्डी वांगा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. लेखन कार्य और तैयारी जोरों पर चल रही है और जिन लोगों ने कहानी सुनी है, वह बताते हैं कि वांगा स्पिरिट में प्रभास को पहले जैसा पेश करने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं