देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में हाल ही में 14 वर्षीय बाघिन की मौत हो गई. हालांकि, खबरें थीं कि बाघिन की मौत कोरोनावायरस से हुई है, लेकिन जांच में पाया गया कि बाघिन की मौत रीनल फेलियर की वजह से हुई थी. अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का रिएक्शन आया है. पूजा भट्ट ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही सभी चिड़ियाघरों को बंद करने की बात कही है.
This is deplorable. It's time to shut down zoos permanently. The virus has reminded us how insignificant we are in the scheme of things. And we want to cage animals for entertainment when we can barely look after them. Tragic. https://t.co/EBjEj91kdA
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 25, 2020
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट करते हुए कहा, "यह निंदनीय है. चिड़ियाघरों को स्थायी रूप से बंद करने का समय आ गया है. इस वायरस ने हमें याद दिलाया कि चीजों की योजना करने में हम कितने महत्वहीन हैं और हम मनोरंजन के लिए जानवरों को पिजरे में डालते हैं, जब हम उनकी देखभाल भी नहीं कर सकते. दुखद." पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Twitter) का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें, एडवाइजरी के मुताबिक कोविड सैंपल इंडियन वेटिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया जहां से कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कल्पना नामक 14 वर्षीय बाघिन की बुधवार शाम मौत हो गई. उसे बृहस्पतिवार को दफना दिया गया. उन्होंने बताया कि यह बाघिन कमजोर हो गई थी. उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्रिएटनिन स्तर बहुत अधिक बढ़ने की बात सामने आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं