विज्ञापन

मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है

मेट्रो में एक ग्रुप का भजन कीर्तन देख बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया जो कि चर्चा में बना हुआ है.

मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है
पूजा भट्ट ने मेट्रो में हो रहो प्रोग्राम पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

मुंबई मेट्रो के अंदर नवरात्रि समारोह के हिस्से के रूप में “जय श्री राम” के नारे और गरबा गाने गाते हुए लोगों के एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक्स पर अपनी असहमति जाहिर की. पूजा भट्ट ने इसे पब्लिक प्लेस का दुरुपयोग कहा और कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू कर दी. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और बताया कि ग्रुप ने मेट्रो कोच को पहले से बुक कर लिया था और किसी और को परेशान नहीं कर रहा था.

कुणाल पुरोहित के एक ट्वीट में वीडियो एम्बेड किया गया था जिसमें लिखा था, “असल में हिंदुत्व पॉप संगीत इसी के लिए डिजाइन किया गया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग वर्गों के बीच यह जो आसान अपील बनाता है. अमीर, अपर क्लास के यंगस्टर मेट्रो में इसे गाने में कोई समस्या नहीं देखते हैं. 

पूजा ने ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “सार्वजनिक स्थान पर इसकी अनुमति कैसे है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हिंदुत्व पॉप, क्रिसमस कैरोल, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर या इनके बीच कुछ भी है. सार्वजनिक स्थानों का इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है. अधिकारी इसे कैसे और क्यों अनुमति दे रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम बुनियादी नियमों का पालन नहीं कर सकते हैं तो वास्तविक अर्थों में कानून और व्यवस्था कायम रहने की कोई उम्मीद नहीं है. सभी राजनीतिक दलों के अवैध होर्डिंग्स जो शहर में फैले दिखते हैं. मेट्रो को पार्टी प्लेस में बदल दिया जा रहा है.”

वर्क फ्रंट पर बात करें तो महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनकर रियलिटी टीवी स्पेस में कदम रखा. अपने ओटीटी करियर को आगे बढ़ाते हुए वह अब अमेजन प्राइम वीडियो के बिग गर्ल्स डोंट क्राई में नजर आएंगी. वह इस सीरीज में एक स्कूल प्रिंसिपल के रोल में नजर आएंगी. पूजा के अलावा इस सीरीज में अवंतिका वंदनापु, अनीत पड्डा, दलाई, विदुषी, लखीला, अफराह सईद, अक्षिता सूद, राइमा सेन और जोया हुसैन भी लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बैक टू बैक सात फ्लॉप फिल्में देने वाली ये एक्ट्रेस बनी प्रोड्यूसर, अब अपने पैसों से चमकाएंगी खुद की किस्मत
मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Next Article
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com