विज्ञापन

रामायण में सलमान खान बनते भगवान श्री राम, शूटिंग भी हो चुकी थी शुरू लेकिन डायरेक्टर की एक गलती की वजह से...

रणबीर कपूर से पहले सलमान खान को प्रभु श्री राम बनने का मौका मिला था. काम भी शुरू हो चुका था लेकिन एक गलती फिल्म पर भारी पड़ गई.

रामायण में सलमान खान बनते भगवान श्री राम, शूटिंग भी हो चुकी थी शुरू लेकिन डायरेक्टर की एक गलती की वजह से...
ये रामायण 90 के दशक में बनने जा रही थी.
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी की मचअवेटेड प्रोजेक्ट रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. साईं पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी जबकि यश रावण बने नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी की जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. रामायण का इंतजार भले ही लंबा हो लेकिन अतीत की एक दिलचस्प बात ने दर्शकों को हैरान कर दिया है.

क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर से पहले, सलमान खान रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले थे? मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल खान 1990 के दशक की शुरुआत में सलमान खान को लीड रोल में लेकर रामायण बनाने के मिशन पर थे. अपनी पहली फिल्म 'औजार' के तुरंत बाद सोहेल खान ने रामायण के बॉलीवुड वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया था. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने इसके लिए कास्टिंग भी कर ली थी और सलमान खान ने राम बनने की तैयारी शुरू कर दी थी.

फिल्म का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था?

सलमान खान तब तक एक जाना-माना नाम बन चुके थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म की लगभग 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी. दबंग खान ने राम के वेश में आकर प्रमोशन का काम भी शुरू कर दिया था.

सोनाली बेंद्रे सीता बनने वाली थीं?

कास्टिंग की बात करें तो सोहेल खान ने फिल्म में मां सीता के रूप में सोनाली बेंद्रे को चुना था. पूजा भट्ट को भी एक अहम किरदार के लिए चुना गया था. लेकिन एक गलती और फिल्म पटरी से उतर गई.

क्या सोहेल खान और पूजा भट्ट को प्यार हो गया?

कहा जाता है कि सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच पनपते ऑफ-स्क्रीन रिश्ते के कारण रामायण को टाल दिया गया. खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच बॉन्डिंग गहराने लगी थी.

पूजा भट्ट ने छोड़ दी  फिल्म

एक्ट्रेस ने 1995 में एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बारे में भी बात की थी. लेकिन कहा जाता है कि सोहेल खान के पिता सलीम खान को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. सलीम खान ने कथित तौर पर सोहेल खान को इस रिश्ते से दूर रहने की सलाह दी थी. इसके बाद पूजा भट्ट ने फिल्म छोड़ दी और फिल्म काम ठप हो गया. खबरों के मुताबिक आखिरकार ये फिल्म बंद ही हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com